Top 5 trains for Honeymoon in Hindi – कहते हैं शादी एक ऐसा बंधन है जिसमें में ज्यादातर हर कोई बंधना चाहता है, इतना ही नहीं आजकल तो शादी एक ट्रेंड बनती जा रही है. हर कोई इस खास अवसर पर सेलीब्रीटी या राजा महाराजा के समय होने वाले रिती रिवाजों को अपनाने की सोचते हैं, जिसे वो खुद को लोगों की भीड़ में अलग समझे. इतना ही नहीं शादी के बाद जब हनीमून की बात आती है तो इसे लेकर भी कपल्स में एक अलग उत्साह रहता है वो तरह-तरह की नई जगह घूमने का प्लान बनाते हैं.
वहीं अगर आप भी एक कपल हैं और अपने हनीमून को शाही बनाना चाहते हैं तो आइए आपको राजा और रानी का अहसास दिलवाने वाली उन भारतीय लग्जरी ट्रेंनों के बारे में बताते हैं जो आपको किसी राजा महाराजा के महलों से कम नहीं लगेंगी, तो आइए आपको बताते हैं…
महाराजा एक्सप्रेस – Top 5 trains for Honeymoon
सबसे पहले बात करते हैं महाराजा एक्सप्रेस की इस ट्रेन को दुनियां की 5 सबसे अधिक लग्जरी ट्रेन का खिताब भी मिल चूका हैं. इसकी साज-सजावट काफी अच्छी है. इसमें शानदार रूम है और वेटर की सर्विस भी मौजूद हैं. अक्टूबर से अप्रैल के बीच में चलने वाली इस ट्रेन के पांच अलग रूट्स हैं और यहां एक व्यक्ति का किराया दो से चार लाख के करीब है.
रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स
रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स ट्रेन में आपको ताज महल, हवा महल,सिटी पैलेस, खजुराहो मंदिर जैसी अन्य वस्तु देखने को मिलता है. ये ट्रेन जोधपुर, सवाई माधोपुर, जयपुर, खजुराहो, उदयपुर, चित्तोरगढ़, वाराणसी और आगरा जैसे रूट्स पर जाती है. इसमें स्पा, रेस्तरां के साथ-साथ कई सुविधाएं भी हैं, इन सभी सुविधा का लाभ उठाने के लिए एक व्यक्ति का किराया चार लाख के करीब है.
द डेक्कन ओडिसी
पांच स्टार रेटिंग वाली द डेक्कन ओडिसी ट्रेन के डिब्बे किसी राजा महाराजाओं के महलों कम नहीं हैं. इसमें रेस्तरां, स्पा जैसे कई सुविधाएं है. इसके कुल 6 रूट्स हैं और एक व्यक्ति का किराया करीब तीन लाख रुपये के आसपास है.
सुनहरा रथ – Top 5 trains for Honeymoon
एशिया की सबसे लग्जरी ट्रेन का खिताब साल 2013 में सुनहरा रथ ट्रेन को मिला था. 7 राते और 8 दिनों का समय लेने वाली ये ट्रेन अक्टूबर से मार्च में चलती हैं. ये ट्रेन मुख्य तौर पर दो रूट्स पर चलती हैं. इसमें सफर करने के लिए एक व्यक्ति का किराया टैक्स के अलावा 3 लाख रुपये तक है.
फेयरी क्वीन एक्सप्रेस
वहीं अगर आपका बजट कम है और आप छोटा सा लग्जरी सफर करना चाहते हैं तो आप साल 1855 में बनी भारत की बहुत पुरानी इस लग्जरी ट्रेन में सफर कर सकते हैं. केवल अक्टूबर से मार्च में चलने वाली ये ट्रेन इन महीनों के भी केवल दूसरे और चौथे शनिवार ही चलती हैं. ये ट्रेन केवल दो जगह के रूट्स तय करती हैं जो अलवर और सरिस्का है. अगर बात करें इस ट्रेन के सफर की तो ये 1 रात और 2 दिन ही हैं. अन्य चार लग्जरी ट्रेनों की तुलना में इस ट्रेन की जर्नी छोटी और सस्ती भी हैं. इसमें सफर करने के लिए एक व्यक्ति का किराया टैक्स के अलावा 8,600 रुपये है.