नेपाल से काठमांडू तक की यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। दरअसल, रोडवेज की गोरखपुर से काठमांडू तक चलने वाली एसी बस सेवा फिर से शुरू हो सकती है। न्यू ईयर के मौके पर इस सेवा को चालू करने की तैयारी हो रही है। इसको लेकर जो ताजा अपडेट आया है, उसके मुताबिक गुरुवार को नेपाल के एक प्रतिनिधमंडल ने परिवहन निमग क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में आरएम पीके तिवारी से मुलाकात की। इस दौरान बस के फिर से संचालन पर चर्चा हुई। नेपाल प्रतिनिधिमंडल में डायरेक्टर भरत, शंभू अधिकारी, बलराम बराल आदि मौजूद रहे।
इसको लेकर आरएम पीके तिवारी ने बताया कि बस सेवा शुरू करने को लेकर सहमति बन गई है। परमिट के रिन्युअल की प्रक्रिया जारी है। रिन्युअल मिलने पर एक बार फिर से गोरखपुर से नेपाल की बस सेवा शुरू हो जाएगी, जिससे यात्रियों को काफी आसानी होगी।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन के चलते भारत नेपाल सीमा बंद थी, जिसके चलते बॉर्डर पर आवाजाही बंद हो गई। इस दौरान गोरखपुर से काठमांडू के बीच चलने वाली बस सेवा भी ठप हो गई। अब नेपाल बॉर्डर को फिर से खोला जा चुका है, जिसके बाद लोग बस सेवा दोबारा शुरू होनेका इंतेजार कर रहे हैं।
भारत-नेपाल के बीच दो बसों का संचालन होगा। 258 किमी की दूरी कम किराए में आसान होगी। बस का किराया क्या होगा, इसको लेकर अभी मंथन जारी है। जल्द ही किराया तय कर लिया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले 15 दिनों में ये बस सेवा फिर से बहाल हो सकती है।