दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियों से लेकर अमीर पर्सनालिटी वाले लोगों के पास अपना खुद का चॉपर या प्राइवेट जेट होता है। जिसकी कीमत करोड़ों में होती है। लेकिन अगर कोई आपसे कहे कि आप अपना खुद का हेलीकॉप्टर खरीद सकते हैं और वह भी बेहद किफायती कीमत पर, तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी? जाहिर है आप इसे मजाक समझेंगे। हालांकि, दुनिया में ऐसे हेलीकॉप्टर भी हैं जिन्हें मिडिल क्लास लोग भी खरीद सकते हैं। आज हम आपको ऐसे हेलीकॉप्टरों के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत जानकर आपका भी इन्हें खरीदने का मन हो जाएगा।
प्राइवेट जेट या हेलीकॉप्टर खरीदना कठिन और महंगा दोनों है। यही कारण है कि जब भी हम किसी के पास प्राइवेट जेट या हेलीकॉप्टर के बारे में सुनते हैं, तो हमारी नजरों में उसकी प्रतिष्ठा तुरंत बढ़ जाती है। ऐसे में हर कोई सोचता है कि क्या हेलीकॉप्टर सस्ता होगा और कौन सा हेलीकॉप्टर सबसे सस्ता होगा। तो चलिए अब हम आपको इनके बारे में बताते हैं।
और पढ़ें: हाइट नहीं बढ़ रही है? ये 10 एक्सरसाइज आपके लिए ही है
ये हैं दुनिया के 5 सबसे सस्ते हेलिकॉप्टर
कम्पोजिट- FX XE
इस हेलीकॉप्टर को किट के रूप में खरीदने की लागत 32 लाख रुपये है, जबकि इसे फैक्ट्री में स्थापित करने की लागत 48 लाख रुपये है। ये दुनिया का सबसे सस्ता हेलीकॉप्टर है। इस कीमत के साथ आप भी इसे आराम से खरीद सकते हैं।
कम्पोजिट- FX XE 290
इस सिंगल सीटर हेलीकॉप्टर की कीमत 50 लाख रुपये से भी कम है। सामान्य तौर पर इसकी कीमत 46 लाख रुपये होती है लेकिन फैक्ट्री फिट होने पर इसकी कीमत 58 लाख रुपये हो जाती है।
फिनिक्स A600
रोटरी एक्स फीनिक्स A600 हेलीकॉप्टर की कीमत लाखों में है। अगर आप इस हेलीकॉप्टर को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लगभग 90 लाख रुपये खर्च करने होंगे। इस हेलीकॉप्टर की खास बात यह है कि यह 170 मील तक की दूरी तय कर सकता है।
हेलीसाइकिल
इस हेलीकॉप्टर को खरीदने से पहले आपको हेलीकॉप्टर को चलना सीखना होगा, क्योंकि हेलीसाइकिल एक सीट वाला छोटा किट-निर्मित हेलीकॉप्टर है। हेलीसाइकिल की कीमत मात्र 56 लाख रुपए है। यही कारण है कि इसे दुनिया के सबसे सस्ते हेलीकॉप्टरों में से एक माना जाता है।
ब्रेंटली B-2
ब्रेंटली बी-2 ब्रेंटली हेलीकॉप्टर कॉरपोरेशन द्वारा निर्मित एक अमेरिकी दो सीटों वाला हल्का हेलीकॉप्टर है। इस हेलीकॉप्टर की कीमत लगभग 83 लाख रुपए है। जो अबतक के सबसे सस्ते फैक्ट्री रेडी हेलिकॉप्टर्स में से एक है।
कौन खरीद सकता है?
वैसे तो, कोई भी हेलीकॉप्टर खरीद सकता है, लेकिन इसे खरीदने वाले व्यक्ति को स्थानीय अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी। इसके लिए डीजीसीए ने कई नियम बनाए हैं, जिसके तहत आवेदन जमा होने और स्वीकृत होने के बाद ही निगम से हेलीकॉप्टर खरीदा जा सकता है। वहीं, अगर आप विदेश से हेलीकॉप्टर मंगवाना चाहते हैं, तो आपको डीजीसीए के माध्यम से इसके लिए आवेदन करने से पहले एक आईईसी प्राप्त करना होगा।