हर कपल के लिए फरवरी का महीना काफी स्पेशल होता है। 7 से 14 फरवरी तक पूरे एक हफ्ते लोग अपने चाहने वालों के साथ इन दिनों को अलग अलग अंदाज से मनाते हैं। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे से होती है। आज यानी 10 फरवरी को हर साल टेडी डे के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। इस मौके पर कपल्स अपने पार्टनर को टेडी गिफ्ट करते हैं और इसके जरिए ही प्यार का इजहार करने की कोशिश करते हैं। टेडी बियर केवल खिलौना नहीं बल्कि गहरे प्यार का प्रतीक है।
लेकिन आप जानते हैं कि टेडी आया कहां से? इसको देने की शुरुआत कैसे हुई? और आखिर कैसे इसका नाम टेडी पड़ा? नहीं? तो आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं…
क्या से आया टेडी?
बात सालों पुरानी है। 1902 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट मिसिसिपी के एक जंगल में शिकार के लिए गए थे। तब उनके साथ उनका एक हेल्पर होल्ट कोलीर भी था। इस दौरान कोलीर ने एक काले रंग के घायल भालू को पकड़ लिया और उसे पेड़ से बांध दिया। इसके बाद उसने राष्ट्रपति से भालू को गोली मारने की इजाजत मांगी, लेकिन भालू की ऐसी हालत देखकर राष्ट्रपति रूजवेल्ट का दिल पिघल गया और उन्होंने उसको मारने से मना कर दिया।
ऐसे पड़ा टेडी नाम
फिर ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ अखबार में इसकी एक फोटो पब्लिश हुए, जिसे कार्टूनिस्ट क्लिफोर्ड बेरीमैन ने बनाया था। अखबार में छपी फोटो को देखकर एक व्यवसायी जिसका नाम मॉरिस मिचटॉम था, उसने सोचा कि एक खिलौना भालू के बच्चे के आकार का बनाया जाए। अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसने इसे डिजाइन किया। उसने खिलौने का नाम ‘टेडी’ रखा।
टेडी नाम रखने की पीछे की वजह भी राष्ट्रपति रूजवेल्ट ही थे। दरअसल, राष्ट्रपति रूजवेल्ट का निकनेक टेडी था और ये खिलौना उन्हें ही समर्पित था। इसलिए व्यवासायी ने परमिशन लेकर खिलौना का नाम टेडी रखा और कुछ यूं टेडी बियर का आविष्कार हुआ।
लड़कियों को सॉफ्ट टॉय बेहद ही पसंद होते हैं। ऐसे में अपने पार्टनर को इम्प्रेस करने या दिल की बात कहने के लिए लड़के टेडी बियर को गिफ्ट करते हैं। इसलिए ही टेडी डे को वैलेंटाइन वीक में शामिल किया गया।
अलग अलग रंग के टेडी का मतलब….
टेडी डे के दिन लोग अलग अलग तरह के टेडी अपने पार्टनर को गिफ्ट करते हैं। 10 फरवरी से पहले ही अलग अलग तरह और रंग के टेडी मार्केट में देखने को मिलने जाते हैं। हर रंग के टेडी का एक अलग मतलब होते हैं। आइए इसके बारे में भी जान लेते हैं…
लाल टेडी- लाल रंग प्यार का रंग होता है। अगर आपको किसी को प्रपोज करना है तो उनको रेड टेडी गिफ्ट कर सकते हैं।
नीला टेडी- नीले रंग के टेडी का मतलब है कि आप अपने पार्टनर से खूब प्यार करते हैं। पार्टनर संग अगर आपका प्यार गहरा है, तो उनको ये एहसास कराने के लिए नीले रंग का टेडी दे सकते हैं।
हरा टेडी- हरे रंग का टेडी मतलब है कि आपको अपनी लाइफ में किसी का इंतजार है। आपकी लाइफ में कोई ऐसा है, जिनसे आप प्यार करते हैं और उनको इसके बारे में बताना चाहते है, तो ग्रीन टेडी उन्हें गिफ्त रकरें।
पिंक टेडी- पिंक रंग के टेडी का ये मतलब है कि जिनको आप प्यार करते हैं उन्हें डेट करना चाहते हैं। आप अगर किसी से डेट केलिए पूछना चाह रहे हैं, तो उन्हें पिंक टेडी गिफ्ट करें।
ऑरेंज टेडी– ऑरेंज टेडी गिफ्ट करने का मतलब है कि आप खुशी के साथ उनके साथ पूरा जीवन बिताना चाह रहे हैं।
व्हाइट टेडी- व्हाइट रंग का टेडी देने का मतलब है कि आप दोस्ती का रिश्ता रखना चाहते हैं।
येलो टेडी- येलो रंग के टेडी का मतलब है कि आप उनसे बेहद प्यार करते हैं, लेकिन अभी तक अपनी भावनाओं का इजहार नहीं कर पाए हैं।
ब्लैक टेडी- ब्लैक रंग का टेडी यानी आप सामने वाले को पसंद नहीं करते हैं। अगर आपको कोई काले रंग का टेडी बियर दे तो इसका मतलब है कि उसने आपको और आपके प्यार को अस्वीकार कर दिया है।
टेडी खरीदते समय ये बातें रखें ध्यान में…
आपको ऐसा टेडी बियर खरीदना चाहिए, जो सॉफ्ट हो। गलती से भी ऐसा टेडी ना खरीदे जो सख्त हो और उसे छूने में अहसज सा महसूस हो।
ऐसे टेडी बियर भी ना खरीदें जिनका रंग आंखों में चुभें। डार्क रंग के टेडी ना लें। इसकी जगह हल्के रंग के टेडी खरीदना अच्छा रहेगा।
टेडी बियर ऐसा हो, जिसे आपका पार्टनर आसानी से घर पर भी धो सके।
अगर आपको प्यार का इजहार करना है तो इसके दिल केआकार से संबंधित कोई टेडी खरीदें।
गिफ्ट कर सकते हैं ये चीजें….
इस दिन टेडी तो हर कोई गिफ्ट करता है। अगरआप अपने पार्टनर को कुछ अलग देना चाहते हैं, तो टेडी बियर शेप का केक दें कर सरप्राइज कर सकते हैं। चाहें तो केक पर अपने और अपने पार्टनर की फोटो भी लगवा सकते हैं।
इसके अलावा टेडी बियर शेप के गिफ्ट भी ऑप्शन है। आप टेडी बियर की चेन दे सकते हैं। इसके अलावा आप गर्लफ्रेंड को टेडी बियर शेप का पेंडेंट, टेडी वाले ब्रेसलेट या एंक्लेट भी दे सकते हैं। आप ऑनलाइन इन लिंक पर क्लिक कर भी ये सब खरीद सकते हैं…Click Here to View
टेडी डे पर भेजें ये मैसेज
आप अपने पार्टनर को स्पेशल मैसेज करके भी इंप्रेस करने की कोशिश कर सकते हैं। क्या पता, आपका इस अंदाज से ही उसे पसंद आ जाएं। आप कुछ इस तरह के मैसेज कर अपने पार्टनर को टेडी डे विश कर सकते हैं…
1. आज-कल हम हर Teddy को देखकर मुस्कुराते है,
कैसे बताए उन्हें,
हमें तो हर टेडी में वो ही नज़र आते हैं।
2.काश इस दुनिया पर,
मेरा थोड़ा बस चलता,
मैं तुझे टेडी बेयर बनाकर,
अपने पास रख लेता।
3.तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है,
इस में प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहता हूं, आपसे टेडी बियर मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है।
4. उन्हें ख्वाइश थी रोने की, तो देखो बरसात आ गई,
हमारी तमन्ना थी उन्हें Teddy देकर मनाने की…
लो Teddy की वो रात आ गई…
Happy Teddy Bear Day!
5.अगर आप एक टेडी होते,
तो हम अपने पास रख लेते,
डाल के अपनी झोली में,
साथ-साथ अपने ले चलते,
हग कर के रोज़ रात को,
आपको संग सुलाते।