वैलेंटाइन वीक हर कपल के लिए काफी स्पेशल होता है। पूरे एक वीक तक अपने लव्ड वन के साथ इसे मनाते हैं। इस एक हफ्ते में रोज डे से लेकर चॉकलेट डे तक लोग मनाते हैं। 11 फरवरी को हर साल प्रॉमिस डे के तौर पर मनाया जाता आ रहा है। ये दिन हर कपल के लिए काफी खास होता है।
जब कोई भी शख्स प्यार में होता है, तो उसके लिए अपने साथी के लिए किए गए कसमें और वादें काफी मायने रखते है। हर वादा दिखाता है कि आप अपने पार्टनर की कितनी केयर करते हैं, कितनी मोहब्बत करते हैं। प्रॉमिस डे इसलिए खास होता है कि कपल एक दूसरे से वादा करते हैं कि जैसे भी हालात हो, हम एक दूसरे के साथ हमेशा रहेंगे और अनकंडीशनली प्यार करेंगे।
पार्टनर से करें ये वादे
प्रॉमिस डे के दिन एक-दूसरे से किए वादे रिश्ते को मजबूत करते हैं। ऐसे में आप भी इस प्रॉमिस डे को अपने पार्टनर के साथ मनाएं और उनसे कुछ ऐसे वादे करें…
1. वक्त और रिस्पेक्ट का वादा- भले ही रिश्ता पुराना हो या फिर नया, उसमें अगर एक दूसरे के लिए वक्त और रिस्पेक्ट ना हो, तो वो लंबे समय तक नहीं टिक पाता। इसलिए इस प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर को वक्त के साथ साथ रिस्पेक्ट देने का भी वादा करें। वादा करें कि आप अपने पार्टनर के साथ क्वॉलिटी टाइम जरूर स्पेंड करेंगे।
2. पार्टनर को नहीं बदलने का करें वादा- कोई व्यक्ति जब किसी रिलेशन में होता है, तो वो उसकी पसंद के हिसाब से जीने लगता है। वो सबकुछ करने लगता है, जो उसके प्यार को पसंद हो। लेकिन प्यार में किसी को अपने हिसाब से बदलना शुरू नहीं होता। इस प्रॉमिस डे आप अपने साथी से वादा कर सकते हैं कि आप अपनी पसंद को उस पर थोंपेंगे नहीं। वो जैसे ही आप उन्हें वैसे ही प्यार करेंगे।
3. झूठ नहीं बोलने का वादा- हर रिश्ता सच की बुनियाद पर ही टिका होता है। आप अपने पार्टनर से बातें छिपाते हैं या फिर उससे झूठ बोलते है, तो वो रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सकता। ऐसे में आज अपने पार्टनर से प्रॉमिस करें और विश्वास दिलाएं कि आप उससे कभी झूठ नहीं बोलेंगे।
4. झगड़ों को करेंगे इग्नोर: हर रिश्ते में नोक-झोंक होना तो आप बात है। लेकिन इनका असर रिश्तों पर भी पड़ता है। इसलिए प्रॉमिस डे पर लड़ाई-झगड़े को इग्नोर करने और छोटी-छोटी बात पर गुस्सा ना करने का वादा खुद से करें।
5. रिश्ते में ईमानदार रहने का वादा- ईमानदारी की कोई भी रिश्ता लंबे समय तक चलता है। इसलिए पार्टनर से वादा करें कि आप अपने इस रिश्ते में वफादार रहेंगे।
6. इमोशनल सपोर्ट देने का वादा- अपने पार्टनर को हर मोड़ पर इमोशनल सपोर्ट देने का वादा करें। वादा करें कि, आप उनकी भावनाओं की कद्र करेंगे और उनकी भावनाओं को ठेंस नहीं पहुंचाएंगे।
स्पेशल वन के साथ मनाएं प्रॉमिस डे
ऐसा नहीं है कि केवल कपल्स ही प्रॉमिस डे मनाते हैं। हर वो व्यक्ति जिसकी जिंदगी में कोई व्यक्ति काफी मायने रखता है, वो प्रॉमिस डे के दिन उससे कुछ खास वादा कर इस दिन को मना सकता है। चाहे वो मम्मी पापा हो या फिर दोस्त आप उनके साथ खास वादें कर भी इस दिन को स्पेशल बना सकते हैं।
पार्टनर को दे ये गिफ्ट्स…
– आप अपने पार्टनर स्पेशल फील कराने के लिए प्रॉमिस डे पर उन्हें कुछ खास गिफ्ट भी दे सकते हैं…
– अगर आप प्रॉमिस डे पर पार्टनर के साथ शादी करने का वादा करते हैं तो अंगूठी गिफ्ट कर सकते हैं।
– अगर आप किसी खास से कोई वादा कर रहे हैं तो उसे फूल या फिर चॉकलेट दें।
– कॉलेज के किसी दोस्त या गर्लफ्रेंड से प्रॉमिस करने वाले हैं, तो उन्हें टेडी या कोई भी लाल रंग का सॉफ्ट टॉय दे सकते हैं।
– इसके अलावा ग्रीटिंग कार्ड्स, ब्रेसलेट, नेकलेस जैसे चीजें देकर भी प्रॉमिस डे मनाया जा सकता है।
भेजे ये स्पेशल मैसेज…
प्रॉमिस डे पर आप अपने पार्टनर को कुछ खास मैसेज भेजकर भी स्पेशल फील करा सकते हैं। ऐसे मैसेज भेजकर आप अपने पार्टनर को प्रॉमिस डे विश कर सकते हैं…
1. वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि
हम मर भी जाये पर तुझे रोने नहीं देंगे।
हैप्पी प्रॉमिस डे!
2. हर पल रिश्ते का वादा है तुमसे,
अपनापन कुछ इतना ज्यादा है तुमसे,
कभी ना सोचना की भूल जायेंगे तुम्हे,
ज़िन्दगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे।
3. अगर आपने मुझे लाखो में चुना है,
तो मेरा भी वादा है आप से,
करोड़ों की भीड़ में खोने नहीं दूंगा आपको!
4. वक्त चाहे अच्छा हो,
वक्त चाहे बुरा हो,
हालात चाहे जैसी हो,
मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा।
Happy Promise Day
5. इस प्रॉमिस डे आप करो मुझसे वादा,
हम कभी नहीं होंगे जुदा,
जैसा आज है हमारे बीच प्यार,
वैसा ही हमेशा बना रहेगा साथ।