शादी जिंदगी का एक ऐसा खूबसूरत पल होता है जहां आपको एक ऐसे साथी के साथ जिंदगी भर का साथ निभाना होता है जिसके साथ आप खुशी के कुछ पल बिता सकें और दुनिया की भागदौड़ से दूर अपने साथी के साथ सुकून भरी जिंदगी जी सकें। लेकिन कई बार ये साथ जिंदगी भर का नहीं, सिर्फ कुछ पलों का होता है, जिसकी वजह से कपल तलाक लेकर एक-दूसरे से दूर होने का फैसला कर लेते हैं। वैसे तो तलाक किसी भी कपल के लिए एक कड़वा अनुभव हो सकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ ऐसे कपल भी हैं जिन्हें इस कड़वे अनुभव के अलावा अलग होने की करोड़ों नहीं बल्कि अरबों की कीमत भी मिली है। आइए आपको बताते हैं दुनिया के 5 हाई प्रोफाइल और महंगे तलाक के बारे में जिनमें पति को पत्नी से अलग होने की भारी कीमत चुकानी पड़ी।
और पढ़ें: हैंडसम दमकलकर्मी को देखने के लिए महिला ने जंगल में लगा दी आग, अब हुई 3 साल की जेल
बर्नी एक्लेस्टोन का तलाक (Bernie Ecclestone divorce)
पूर्व फॉर्मूला 1 बॉस बर्नी एक्लेस्टोन क्रोएशियाई अरमानी मॉडल स्लाविका रेडिक से 24 साल की शादी के बाद 2009 में अलग हो गए। हालांकि यह जोड़ा अपने समझौते के बारे में चुप रहा है, लेकिन माना जाता है कि एक्लेस्टोन ने अपनी पूर्व पत्नी को लगभग 1.2 बिलियन डॉलर या ₹99 बिलियन का भुगतान किया है, द सन की रिपोर्ट।
मस्क ने 3 दफा दिए तलाक (Elon Musk Divorce)
ट्विटर और टेस्ला के मालिक एलन मस्क का तीन बार तलाक हो चुका है। एलन मस्क पहली पत्नी जस्टिन को तलाक के बाद हर महीने 170,000 डॉलर यानी 1 करोड़ 40 लाख रुपए देते हैं। इसके बाद एलन मस्क ने दूसरी बार अभिनेत्री तलुलाह रिले से शादी की और उनसे दो बार तलाक लिया। 2012 में उनकी पहली शादी खत्म होने के बाद, रिले कथित तौर पर $ 4.2 मिलियन यानी 34 करोड़ रुपये से ज्यादा लेकर चली गईं थी। हालांकि, सुलह के एक साल बाद दोनों ने फिर से शादी कर ली। इसके बाद मस्क ने 2015 में फिर तलाक की अर्जी दी और उस वक्त दोनों ने अलग होने के लिए $ 16 मिलियन यानी 1 अरब 35 करोड़ रुपये का भुगतान करने पर सहमति व्यक्त की।
जेफ बेजोस का तलाक (Jeff Bezos Divorce)
ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस और उनकी पत्नी मैकेंजी के तलाक की खबर सुर्खियों में है। 2019 में जेफ बेजोस ने मैकेंजी बेजोस से तलाक के लिए अर्जी दाखिल की, जो दुनिया का सबसे महंगा तलाक बन गया। तलाक के दौरान जेफ बेजोस को मैकेंजी को 2.75 लाख करोड़ रुपये देने थे। यह रकम मिलने के बाद मैकेंजी बेजोस दुनिया की 22वीं सबसे अमीर शख्स बन गईं।
बिल गेट्स का तलाक (Bill Gates divorce)
जब माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स ने तलाक की घोषणा की, तो लोग सोचने लगे कि दुनिया का सबसे अमीर जोड़ा अपनी अपार संपत्ति को कैसे बांटेगा? आखिरकार, एक समझौते के बाद पिछले साल दोनों ने तलाक ले लिया। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, तलाक के बाद मेलिंडा फ्रेंच गेट्स को विभिन्न कंपनियों में कम से कम 6.3 बिलियन डॉलर के शेयर मिले, जिनकी कीमत अरबों रुपये है। बताया जाता है कि मेलिंडा गेट्स ने इनमें से एक तिहाई शेयर बेच दिए हैं।
हार्वे विंस्टीन का तलाक (Harvey Weinstein divorce)
हॉलीवुड में मूवी मुगल के नाम से मशहूर हार्वे वीनस्टीन का तलाक भी सुर्खियों में रहा था। अभिनेत्रियों और महिला कलाकारों ने 2017 में मीडिया दिग्गज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिससे #MeToo मूवमेंट की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद उनकी फैशन डिजाइनर जॉर्जिना चैपमैन ने हार्वे वीनस्टीन से तलाक ले लिया था। तलाक का सेटलमेंट करोड़ों रुपए में तय हुआ था, जिस पर पिछले साल सहमति बनी थी। यह रकम करीब 15-20 मिलियन डॉलर यानी 1 अरब 64 लाख से भी ज्यादा है।