Swollen Lips problem solution in Hindi – होंठों पर सूजन आने के कई कारण हो सकते हैं जिसकी वजह से आपको खाना खाने या बोलत हुए परेशानी हो सकती है. लेकिन सुबह उठने के बाद सूजे हुए होंठ एक बड़ी समस्या हो सकती है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि सुबह जगने पर होठ सूजने के क्या कारण हो सकते हैं और इस समस्या से कैसा बचा जा सकता है.
Also Read- दांत से लेकर डायरिया तक में दवा का काम करती हैं अमरुद की पत्तियां….
इस वजह से आती है होंठ में सूजन
जानकारी के अनुसार, एक ट्रिगर के संपर्क में आने के कुछ घंटों में एक सूजा हुआ होंठ विकसित होता है. वहीँ जब आप रात को सोने के लिए जाते हो और सुबह के समय अलग स्थिति में जागते हैं तो कोई लक्षण नहीं होना संभव है. लेकिन ऐसा नही है रात को सोने के बाद और सुबह जगाने पर होंठों का सूज जाने के एक कई सारे कारण हो सकते हैं. वहीं इसमें एलर्जी पहला कारण हो सकता है. जब आपका शरीर कीड़े के काटने, दूध, मूंगफली, शेलफिश, सोया या गेहूं जैसे एलर्जेन के संपर्क में आता है, तो तरल पदार्थ त्वचा की परतों के नीचे जमा हो सकता है और होंठों में सूजन पैदा कर सकता है. इसी एक साथ अगर आप गर्म मसाले या मिर्च, और पेनिसिलिन जैसी दवाएं लेते हैं तो आपके होठों में सूजन आ सकती है.
चोट भी हो सकता है सूजन का कारण
वहीं अगर आप चोट के कारण भी होंठों में सुजन आ सकती है. दरअसल, आपके चेहरे या उसके आसपास चोट लगी हो तो होंठों पर सुजन आया सकती है. इसी के साथ अगर होंठ के नीचे रक्त जमा हो जाता है तो ये भी एक सूजन आने का कारण हो सकता है. इसी के साथ मुंहासे कोमल और छोटे लाल पंप होते हैं जो होंठ के आसपास जमा हो सकते हैं और उनमें सूजन पैदा कर सकते हैं.
इस कारणों से भी हो सकती है सूजन
दाद संक्रमण, ठंडे घाव और मुंह के आसपास छाले भी सूजन का कारण हो सकते हैं. वहीं कभी-कभी उचित सुरक्षा के बिना धूप में लंबे समय तक रहने से आपके होंठ फटने और सूज सकते हैं लेकिन सनबर्न कुछ ही दिनों में ठीक हो जाता है. वहीं दांतों की समस्या भी होठ के सूज जाने का कारण हो सकता है. वहीं अतिरिक्त, मसूड़ों और मुंह के संक्रमण से मुंह और आपके होठों पर सूजन आ जाती है.
ऐसे पाएं इस समस्या से निजात – Swollen Lips problem solution
अगर हाठों की सूजन को कम करना है तो कोल्ड कंप्रेस और एक आइस पैक की मदद से सूजन को कम किया जा सकता है. इसी के साथ एक कॉटन के कपड़े में बर्फ का टुकड़ा लेकर दिन में कई बार सिकाई करने से भी हाठों की सूजन कम हो सकती है. वहीं अन्य मामलों में आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं.
Also Read- बड़े खर्राटे लेना चलता है लेकिन बच्चों के खर्राटे खतरे की घंटी जानिए क्यों?.