वैसे तो कहा जाता है कि सूरत से ज्यादा सीरत मायने रखती है, लेकिन जब चेहरे पर बड़े-बड़े मुंहासे निकलने लगें और फिर वो अपने पीछे जिद्दी निशान छोड़ जाएं, तो इस तरह की फिलॉसफी भी काम नहीं आती। तब तो बस ऐसा लगता है जैसे कोई जादू की छड़ी घुमाए और इन मुंहासों से छुटकारा दिला दे। पिंपल के लिए हम कई तरह की महंगी क्रीम्स भी आजमाते हैं लेकिन चेहरे पर कोई असर नहीं दिखता। लेकिन निराश होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं जिन्हें आजमाने से न सिर्फ आपके मुंहासे दूर होंगे बल्कि मुंहासों के पीछे छोड़े गए निशान भी साफ हो जाएंगे।
और पढ़ें: शरीर के हर हिस्से में जान फूंक देती है भीगी हुई अंजीर, खाने से मिलते हैं ये 10 फायदे
एलोवेरा (Aloe Vera)
एलोवेरा चेहरे की त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। चेहरे के लिए एलोवेरा जेल के फायदे तो सभी जानते हैं। एलोवेरा जेल को हल्दी के साथ मिला लें। आप चाहें तो इसमें थोड़ा शहद भी मिला सकते हैं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और कुछ देर बाद धो लें। इस पेस्ट का इस्तेमाल एक हफ्ते तक करें और जल्द ही आपको इसका असर दिखने लगेगा।
खीरे का रस (cucumber juice)
खीरे का रस त्वचा से ऑइल सोखकर मुंहासों को ठीक करने में भी मदद करता है और मुंहासों के निशानों को भी हल्का करता है। खीरे के जूस को और भी असरदार बनाने के लिए इसका जूस निकाल लें। इस जूस को आइस ट्रे में डालकर जमने के लिए छोड़ दें। इस बर्फ को कॉटन के कपड़े में लपेटकर चेहरे पर लगाएं।
तरे के छिलके का पाउडर (orange peel powder)
संतरे का साइट्रिक एसिड और विटामिन सी कील-मुंहासों और फुंसियों दोनों पर असरदार होता है, साथ ही संतरे के छिलके लगाने से दाग-धब्बे भी हल्के होते हैं। संतरे के छिलकों को तेज धूप में सुखा लें। जब भी इसे लगाना हो, शहद और पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगा लें।
नारियल तेल (coconut oil)
आम तौर पर मुंहासे और फुंसियों से निपटने के लिए तेल से बचने की सलाह दी जाती है, असली नारियल का तेल दोनों स्थितियों का प्रभावी ढंग से इलाज कर सकता है। प्रभावित क्षेत्र पर नारियल का तेल लगाने और थोड़ी देर सूखने देने के बाद, धब्बे हल्के दिखाई देने लगेंगे।
डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. नेड्रिक इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
और पढ़ें: 20 साल के लड़के-लड़कियों को हो रही बुजुर्गों वाली ये बीमारी, अस्पतालों में बढ़े मरीज