कोरोना वायरस ने देश में हाहाकार मचा दिया है। हर तरफ से तबाही का जो मंजर सामने आ रहे, वो दिल दहला देने वाला है। दिल्ली हो या फिर मुंबई हर जगह से दर्दनाक खबरें आने का सिलसिला लगातार जारी है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेहद ही खतरनाक रूप लेकर देश में आई है। अब पूरे के पूरे परिवार इसकी चपेट में आ रहे है।
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कई घरेलू नुस्के लोग अपना रहे है। काढ़े से लेकर भाप लेने तक कई सलाह लोगों को लगातार दी जा रही है। सोशल मीडिया पर लगातार कई उपाय लोगों को बताए जा रहे है, जिससे कोरोना संक्रमण खत्म होने का दावा भी किया जा रहा है। इसमें से एक भाप लेना भी है। अगर आप भी कोरोना के डर से भाप का इस्तेमाल रोजाना कर रहे हैं, तो ये आपके लिए है।
इस वक्त ये बात तेजी से फैली हुई है कि गर्म पानी की भाप लेने से कोरोना संक्रमण खत्म हो जाता है। इसके चलते कई लोग इस नुस्खे को अपना भी रहे है। लेकिन भाप को लेकर UNICEF इंडिया की तरफ से भाप को लेकर बड़ी बात कही। दरअसल, यूनिसेफ इंडिया ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड की, जिसमें भाप से कोरोना संक्रमण के खात्मे को लेकर बड़ा बयान दिया गया।
क्या स्टीम लेने से सच में कोरोना का प्रभाव कम हो जाता है? इसका जवाब देते हुए यूनिसेफ साउथ एशिया के रीज़नल एडवाइजर एंड चाइल्ड हेल्थ एक्सपर्ट पॉल रटर ने बताया कि ऐसा कोई भी सबूत नहीं जिससे ये साबित किया जा सके कि भाप से कोरोना का खात्मा हो जाता है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी कोरोना संक्रमण से इलाज के तौर पर भाप का इस्तेमाल करने की सलाह नहीं देता।
इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि स्टीम लेने के कई साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। स्टीम के लगातार इस्तेमाल से गले और फेफड़े से बची की नली में टार्किया और फैरिंक्स जल सकते हैं या फिर गंभीर रूप से खराब हो सकते हैं। नली डैमेज होने की वजह से व्यक्ति की सांस लेने में परेशानी बढ़ सकती है। यही नहीं वायरस आसानाी से आपकी बॉडी में एंटर हो जाएगा। जो लोग बिना स्टीम के साइड इफेक्ट जाने की इसका रोजाना इस्तेमाल कर रहे है, उनको सावधान करने के लिए यूनिसेफ इंडिया ये जानकारी साझा की।