रक्तदान (Blood Donation) को महादान कहा गया है क्योंकि रक्त (ब्लड) देने केउस व्यक्ति कि जान बाख जाती है जिसे ब्लड की जरूरत होती है. वहीं इस वजह से बड़े-बड़े प्लेटफार्म से माध्यम से रक्त दान करने की अपील की जाती है साथ ही कई हॉस्पिटल रक्तदान के कैंप का भी आयोजन करते हैं लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हैं लेकिन इन सबके बीच कई बार ऐसा होता है जब किसी को रक्त की जरूरत होती है और आपको अपना ब्लड ग्रुप नहीं पता होता है. इस वजह से आप मदद करने से चूक जाते हैं और बाद में आपको इस बात को लेकर अफ़सोस होता है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे है कि कौन किसको रक्त सकता और ब्लड डोनेट करने के नियम क्या हैं.
Also Read- आसमान में छाई धुंध के होते हैं कई सारे नाम, जानिए इसकी पूरी जानकारी यहाँ.
जानिए कौन किसको दे सकता है ब्लड
जानकारी के अनुसार, A+ ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति A+ और AB+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को अपना ब्लड डोनेट कर सकता है. A- ब्लड ग्रुप वाला डोनर A+, AB+, A- और AB- ब्लड ग्रुप वाले लोगों को साथ ही B+ ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति B+ और AB+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को अपना रक्तदान कर सकता है.
B- ब्लड ग्रुप वाला डोनर B-, B+, AB- और AB+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को डोनेट कर सकता है. O+ ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति A+, B+, AB+ और O+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को रक्तदान कर सकता है. O- ब्लड ग्रुप वाला डोनर किसी भी ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति को डोनेट कर सकता है.
वहीं AB+ ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति AB+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को अपना रक्तदान कर सकता है.AB- ब्लड ग्रुप वाला डोनर AB- और AB+ ब्लड ग्रुप वाले को डोनेट कर सकता है.
इन बातों का रखना चाहिए ध्यान
- रक्तदान 18-65 साल के पुरुष और महिला (18-65 साल) दोनों कर सकते हैं और ये लोग हर तीन महीने में जबकि महिलाएं हर 4 महीने में रक्तदान कर सकती हैं.
- ब्लड डोनेट करने वाले का वजन 45 किलोग्राम तक होना चाहिए
- दिल की धड़कन या पल्स रेट और शरीर का तापमान सामान्य होना चाहिए.
- हिमोग्लोबिन का स्तर 12.5 ग्राम से कम नहीं होना चाहिए.
- पिछले 12 महीनों में टैटू या एक्युपंचर थेरेपी न कारवाई हो.
- शरीर में किसी भी प्रकार का कैंसर के साथ शरीर में कोई अन्य रोग जैसे मिर्गी, अस्थमा, ब्लीडिंग डिसऑर्डर्स, थैलेसीमिया, सिकल सेल एनीमिया, पॉलीसिथीम नहीं होने चाहिए.
- डायबिटीज वाले मरीज जो इंसुलिन इंजेक्शन ले रहे हैं वो ब्लड डोनेट नहीं कर सकते साथ ही नसों के द्वारा इंजेक्शन लिया है तो ब्लड डोनेट नहीं कर सकते.
- किसी भी प्रकार की दवा खाने वाले लोग ब्लड डोनेट नहीं कर सकते हैं.
- ब्लड डोनेट करने वाले को किसी भी प्रकार का ह्रदय रोग नहीं होना चाहिए.
- हेपेटाइटिस बी, सी, ट्यूबरकुलोसिस, लेप्रोसी और एचआईवी का इंफेक्शन है तो भी ब्लड डोनेट नहीं कर सकते हैं.
- ब्लड डोनेशन से 15 दिन पहले आपने कालरा, टाइफाइड, डिप्थीरिया, टिटनेस, प्लेग और Gammaglobulin का टीका नहीं लिया होना चाहिए. इसके अलावा 1 साल पहले रैबीज का टीका लगाया है तो ही ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए.
Also Read- Water Poisoning: बहुत अधिक पानी पीने से क्या होता है? जानिए यहां.