दुनिया में कोरोना वायरस महामारी अभी थमी नहीं है। कई देशों में हालात अभी भी बदतर बने हुए हैं। भारत समेत कई देशों में वैक्सीनेशन का काम शुरु हो गया है। भारत में बनी Covaxin और Covishield वैक्सीन लोगों को लगाई जा रही है। देश के साथ-साथ दुनिया के कई देशों में इस वैक्सीन की मांग बढ़ गई है।
एक बेमिसाल वैक्सीन निर्माण शक्ति के साथ भारत अपने पड़ोसी, मित्र और प्रतिष्ठित लोगों को लाखों वैक्सीन की डोज दे रहा है। भारत ने लगभग सभी पड़ोसी छोटे-बड़े देशों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई है। सरकार की ओर से बताया गया है कि लगभग 40 देशों को भारत की ओर से वैक्सीन दी गई है, जबकि 34 अन्य देश अभी लाइन में है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की पुष्टि
विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने कहा है कि ‘अपने नागरिकों के साथ-साथ दुनिया का वैक्सीनेशन करना भारत की नैतिक जिम्मेदारी है। इसको लेकर पूरी दुनिया देश पर भरोसा करती है।‘
उन्होंने कहा, ‘दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी होने के नाते यह स्वभाविक है कि भारत न केवल अपने नागरिकों का वैक्सीनेशन करेगा। बल्कि दुनिया के और देशों में भी इसका विस्तार करेगा।‘
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘हम सभी पड़ोसी देशों, दक्षिण एशियाई राष्ट्र, खाड़ी क्षेत्र के देश, ऑस्ट्रेलिया के पास छोटे द्वीप और दक्षिण अमेरिकी देशों को वैक्सीन देंगे। मैं कहूंगा कि हम दुनिया भर के देशों में पहुंचा रहे हैं।‘
विदेश मंत्री (S Jaishankar) ने स्पष्ट किया कि हमने लगभग 40 देशों को वैक्सीन दी है और लगभग 34 और देश कोविड-19 वैक्सीन लेने के कतार में खड़े हैं। उन्होंने कहा, लगभग 34 देश कुछ दिनों के भीतर भारत से कोविड वैक्सीन की डोज रिसीव करेंगे।
कई देशों को वैक्सीन दे चुका है भारत
बता दें, भारतीय वैक्सीन दुनिया के कई देशों में पहुंच रही है। देश में लोगों का टीकाकरण हो रहा है और स्वदेशी वैक्सीन को लगातार अन्य देशों को मुहैया कराया जा रहा है। भारत अभी तक बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार, भूटान, मालदीव, मॉरिशस, ओमान, सेशेल्स, अफगानिस्तान, मंगोलिया, बहरीन, बारबडोस, ब्राजील, मोरक्को, इजिप्ट, अल्जीरिया, दक्षिण अफ्रीका, कुवैत, यूएई और घाना समेत दुनिया के कई छोटे-बड़े देशों में वैक्सीन पहुंचा चुका है। दुनिया के तमाम देशों से भारत की निकटता बढ़ती जा रही है, जिससे कूटनीतिक स्तर पर हमें मदद मिल सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे लेकर भारत की खूब सराहना भी की है।