सर्दियों में इन चीजों को करें अपनी डाइट में शामिल
सर्दियों (winters) के मौसम में कई सारी सीजनल बीमारियों (seasonal diseases) के होने की आशंका होती है. सर्दी के मौसम में जहां लोगों को सर्दी-जुकाम (Cold-cough) और बुखार (Fever) की समस्या होतो है तो वहीं कई लोगों को टॉन्सिल (tonsils), जोड़ों में दर्द (Joint pain), आदि की समस्या पैदा होती है. वहीं इस मौसम में अगर कोई व्यक्ति चाहता है कि उसे ये समस्या न हो तो उसे सर्दियों एक मौसम में हेल्दी डाइट (winter healthy diet) लेनी चाहिए. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि सर्दियों के मौसम में खुद को हेल्दी रखने के लिए अपनी डाइट (Diet) में क्या-क्या शामिल करना चाहिए.
Also Read- ज्यादा कॉफी कर सकता है आपकी ज़िन्दगी बर्बाद, हो सकती है ये गंभीर समस्या.
इंफेक्शन से बचे
सर्दियों के मौसम में इंफेक्शन (Infection) होने का खतरा काफी ज्यादा होता है. वहीं इस सर्दी के मौसम में इंफेक्शन से खुद को बचने के लिए प्रोटीन (protein), कार्बोहाइड्रेट (carbohydrates), विटामिन (vitamins), मिनरल्स(Minerals) से भरपूर चीजों को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए.
इम्यूनिटी सिस्टम को करें मजबूत
इसी के साथ शरीर कोई बीमारी अपनी चपेट में ना ले लें इसके लिए इम्यूनिटी सिस्टम (immunity system) मजबूत करें और इसके लिए विटामिन-सी (vitamin C) का सेवन बहुत जरूरी है. विटामिन सी के लिए आप ऑरेंज, मौसमी, आवंला आदि साइट्रस फलों (Fruits) का सेवन ज्यादा करें. इसके अलावा हरी पत्तीदार सब्जियां, सीजनल सब्जियों आदि का इस्तेमाल ज्यादा करें.
हड्डियों को करें मजबूत
सर्दी के मौसम में हड्डियों के कमजोर (bones weak) होने की आशंका ज्यादा रहती है, इसलिए हमारे शरीर को कैल्शियम (calcium) की जरूरत बढ़ जाती है. इसके लिए मूंगफली (Groundnut),डेयरी प्रोडक्ट (Dairy products), सीड्स (Seeds), छाछ , बींस , मसूर की दाल , बादाम आदि का सेवन अच्छा होगा.
हार्ट की सेहत के लिए हर्बल टी
हार्ट (Heart) को स्वस्थ रखने के लिए इस मौसम में हर्बल टी (herbal tea) या ग्रीन टी (green tea) का सेवन करें. हर्बल टी में आप तुलसी के पत्ते, अदरक, गोल मिर्च, लोंग आदि शामिल करें. इसी के साथ दालचीनी का पानी भी हार्ट के लिए काफी फायदेमंद होता है. वहीं, ग्रीन टी को भी सेहत के लिए काफी अच्छी होती है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स (antioxidants) होते हैं.जो शरीर में सोडियम को जमा होने से रोकता है. इससे मेटाबोलिक रेट बढ़ता है जिससे वजन पर लगाम लगती है साथ ही हार्ट भी स्वस्थ रहता है.
Also Read- Abortion के बाद इन दिक्कतों का करना पड़ सकता है सामना