गर्मी के इस मौसम में बढ़ते तापमान की वजह से लोगों का हाल बेहाल होना शुरू हो गया है। पारा दिन पर दिन चढ़ता ही चला जा रहा है। गर्मियों में अक्सर सूरज से निकलने वाली किरणों की वजह से कई तरह की समस्याएं हो जाती हैं। ये स्किन के साथ-साथ बालों को भी काफी नुकसान पहुंचाती है। इसकी वजह से बाल असमय सफेद, ड्राई और बेजान से हो जाते हैं। साथ में पसीने के चलते बालों में चिपचिपाहट भी बढ़ जाती है।
इस मौसम में अपने बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए अक्सर कुछ लोग अलग अलग तरह के कैमिकल वाली चीजों का इस्तेमाल कर लेते हैं, जिससे बालों को फायदा मिलने की जगह नुकसान अधिक होता है। आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिप्स और ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप इन सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं…
स्कार्फ का करें इस्तेमाल
तेज धूप से स्किन को बचाने के लिए सनस्क्रीन लगाने की सलाह दी जाती है। वहीं अगर आप अपने बालों को भी इससे प्रोटेक्ट करना चाहते हैं, तो स्कार्फ का इस्तेमाल करें। गर्मियों में सिर पर स्कार्फ ओढ़कर ही जाएं, ये ना सिर्फ आपके बालों को तेज धूप से बचाएगा, बल्कि साथ ही साथ इससे सिर पर पसीना भी नहीं आएगा। इस दौरान ये भी ख्याल रखें कि स्कार्फ केवल कॉटन या फिर सिल्क का ही होना चाहिए। मार्केट में आपको अलग अलग डिजाइन के स्टाइलिश स्कार्फ मिल जाएंगे।
अपनाएं ये टिप्स भी…
– गर्मियों में स्कैल्प चिपचिपाना होने की वजह से कई लोग रोजाना बाल धोना शुरू कर देते है, लेकिन ज्यादा शैंपू का इस्तेमाल सही नहीं माना जाता। आप रोजाना बालों को धोने की जगह पर ड्राइ शैंपू कर सकते है,जो स्कैल्प से निकलने वाले अतिरिक्त तेल को सोखने में मदद करता है।
– बालों को धोने के बाद कंडीनशर का इस्तेमाल जरूर करें। इससे आपके बाल मॉइस्चराइज रहेंगे और उलझकर टूटते भी नहीं। साथ में हेयर सीरम भी लगाएं।
– हीट स्टाइलिंग से थोड़ा बचें। ये आपके बालों को डैमेज कर सकता है।
– दोमुंहे बाल ना सिर्फ आपके बालों को नुकसान पहुंचाते है, बल्कि ये उनकी ग्रोथ पर भी काफी बुरा असर डालते हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि बालों की अच्छी ग्रोथ हो तो उसके लिए इन्हें नियमित रूप से ट्रिम करवाएं।
DISCLAIMER:
जो
जानकारियां आपको दी गई हैं वो अलग-अलग स्त्रोतों से जुटाई गई
हैं।
नेड्रिक न्यूज इन जानकारियों को सिर्फ आप तक
पहुंचाने का एक जरिया है। हम इसकी पुष्टि नहीं करते।