बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा दिक्कत हमारी स्किन से जुड़ी होती है। क्योंकि बरसात में कई तरह के कीड़े मकोड़े निकलने लगते है। गंदा पानी जमा हो जाता है और उस पानी के कारण कई तरह की बीमारियां फैलने लगती है। लेकिन इसमें बड़ी चिंता होती है स्किन की देखभाल। आज हम आपको स्किन की देखभाल करने के लिए कुछ घरेलू टिप्स बताने जा रहे है।
1 – हमारी त्वचा को ग्लोंइंग बनाने के लिए सबसे जरूरी है हमारे शरीर में पानी की अधिक मात्रा का होना। पानी हमारे शरीर की कोशिकाओं को आसानी से हील करता है। और हमारी त्वचा में होनी वाली परेशानी को दूर करता है। इसके लिए जरूरी है कि आप रोजाना कम से कम 4 से 5 लीटर पिएं।
2 – कम से कम 8 घंटे की नींद ले- नींद हमारी सेहत और स्किन के लिए सबसे जरूरी है। अगर आप कम सोते है तो आपके शरीर की ऊर्जा कम होने लगती है और मेलेनिन बढ़ने लगता है जिससे आपकी स्किन डार्क होने लगती है। तो कोशिश करें कि कम से कम 6 से 8 घंटे की नींद जरूर लें।
3 – नींबू का इस्तेमाल अपने खाने में जरूर करें – नींबू आपके शरीर को ग्लो करने में अहम भूमिका निभाता है। नींबू में विटामिन सी होता है जो स्किन को आसानी से हील करता है। ये हमारी स्किन के रोमछिद्रो को खोलता है जिससे त्वचा में आसानी से ऑक्सीजन का प्रवेश होता है। ये हमारी त्वचा के लिए काफी उपयोगी है।
4 – ग्रीन टी पियें – अगर आप चाय कॉफी पीने के शौक़ीन है तो उसे छोड़ कर ग्रीन टी का इस्तेमाल करें। क्योंकि चाय और कॉफी में मौजूद कैफीन आपके शरीर को नुकसान पहुंचाता है। उसके कारण नींद न आने की समस्या हो जाती है।
5 – ओमेगा थ्री एसिड युक्त चीजे खाएं – ओमेगी थ्री एसिड युक्त चीजों का इस्तेमाल आपको हमेशा जवान रख सकता है। इसके कारण आपकी स्किन मे झुर्रियां नहीं पड़ती है। टैनिंग नहीं होती है और ग्लोंइंग होती है।
6 – टमाटर का इस्तेमाल करें – टमाटर में जिंक और विटामिन सी मौजूद होता है। कच्चा टमाटर खाना आपके पेट के लिए काफी फायदेमंद होता है।अगर आप रोजाना कच्चा टमाटर खाते है तो आपके स्किन का ग्लो बढ़ने लगेगा। टमाटर के पेस्ट को फेस पर लगाने से बड़े से बड़ा पुराना दाग भी साफ हो जाता है।
7 – दालों का इस्तेमाल करें – दाल आपके स्किन के लिए ही नही बल्कि आपकी आंखो की रोशनी बढ़ाने में भी काफी मददगार होती है। दाल हमारे शरीर में नई कोशिका बनाती है। अगर आप रोजाना दाल पीते है तो आपकी स्किन का ग्लो बढ़ेगा।
इसके अलावा बिना वजह धूप में न निकलें। रोजाना रात को सोने से पहले आप अपना मुंह जरूर धोएं। इन रेमेडी से आप अपनी स्किन को हमेशा सुरक्षित रख सकते है।
उपयुक्त जानकारी रिसर्च के माध्यम से ली गई है नेड्रिक न्यूज इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।