एक तरफ जहां देश में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान जोरो-शोरों पर चल रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्द वैक्सीन लगाने का काम जारी है। इस बीच कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई, जो आपकी चिंता बढ़ा सकती है। दरअसल, कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को नर्वस सिस्टम की एक बेहद ही दुलर्भ बीमारी हो रही है।
इस सिंड्रोम की चपेट में आ रहे कुछ लोग
वैक्सीन के साइड इफेक्ट होना वैसे तो कोई बड़ी बात नहीं। कई लोगों को वैक्सीन लगवाने के बाद साइड इफेक्ट होते है, जिसमें बुखार, सिर दर्द, थकान और मांसपेशियों में दर्द होना शामिल है। लेकिन इस बीच दो अलग-अलग रिपोर्ट सामने आई, जो चौंकाने वाली है। इस रिपोर्ट में बताया गया कि ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका (कोविशील्ड) की वैक्सीन लगवाने वाले कुछ लोगों में एक दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर समस्या देखी जा रही है। इसका नाम गुलियन-बेरी सिंड्रोम (GBS) है।
दो अलग अलग स्टडी के अनुसार अब तक कुल 11 लोगों में ये समस्या देखी गई है, जिसमें से 7 मामले भारत में सामने आए है। वहीं इसके चार केस यूके के नॉटिंघम में भी आए है। वैक्सीन लगने के 10 से 22 दिनों के बाद इन लोगों में ये बीमारी देखी गई।
गुलियन-बेरी सिंड्रोम (GBS) नाम की ये बीमारी इम्यून सिस्टम, नर्व सिस्टम में मौजूद हेल्दी टिशूज पर अटैक करती है। जो लोग इस सिंड्रोम की चपेट में आते हैं, उनके चेहरों की नसें कमजोर होने लगती है। स्टडी के मुताबिक जो लोग इस बीमारी का शिकार हुए उनके चेहरे को दोनों किनारे कमजोर होकर लटक गए। आमतौर पर इस सिंड्रोम के 20 फीसदी से भी कम मामलों में ऐसा देखने को मिलता है।
वैक्सीन सुरक्षित, सतर्क रहने की जरूरत
रिसर्चर्स ने इसके बारे में कहा कि वैसे तो कोरोना की वैक्सीन काफी ज्यादा सुरक्षित है। फिर भी कुछ मामले गुलियन-बेरी सिंड्रोम के सामने आए। इसलिए चेहरे की मांसपेशियों की कमजोरी के मामलों में सतर्क रहने की जरूरत है। शोधकर्ताओं ने इस तरह के मामलों पर नजर रखने की सलाह दी है।
जानिए इस सिंड्रोम के लक्षण
शोधकर्ताओं के अनुसार अगर वैक्सीन लेने के बाद किसी व्यक्ति में इस सिंड्रोम के लक्षण दिखे, तो उसको बिना देर करें डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इस सिंड्रोम के लक्षणों में शरीर में कमजोरी, चेहरे की मांसपेशियां कमजोर होना, हाथ पैर में झनझनाहट और दिल की धड़कन अनियमित रहना शामिल हैं। ये बीमारी अगर शरीर में फैलें, तो इससे लकवा भी हो सकता है।
गौरतलब है कि ऐसी कोई वैक्सीन नहीं होती, जिसमें साइड इफेक्ट ना दिखे। हर वैक्सीन में कुछ ना कुछ साइड इफेक्ट दिखते हैं। जहां तक बात गंभीर साइड इफेक्ट्स की है, ये बेहद ही कम लोगों में देखने को मिलते हैं। कोविशील्ड वैक्सीन के साथ भी ऐसा ही है। देश में अब तक करोड़ों लोग अब तक ये वैक्सीन लगवा चुके हैं, लेकिन अब तक बेहद ही कम लोगों में इस तरह के गंभीर साइड इफेक्ट्स दिखे। ऐसे में बिना डरे ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आना चाहिए, जिससे हम कोरोना को जल्द से जल्द छुटकारा पा सकें।