बदलते मौसम और बदलते खानपान के चलते व्यक्ति को कब कौन सी बीमारी अपना शिकार बना ले कुछ कहा नहीं जा सकता. जाने अनजाने में हम खुद भी अपने आप से खिलवाड़ कर बैठते हैं. जिसका परिणाम बाद में ही देखने को मिलता है. आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी सेहत पर हावी हो सकती हैं.
कई बार कुछ ऐसी गलती कर बैठते हैं, जिसे वास्तव नहीं करना चाहिए. जैसे किसी की चीज उधार में लेना या फिर देना. जिससे हमारे स्वास्थ्य पर बुहत बुरा प्रभाव पड़ सकता है. तो आइए आपको चीजों के बारे में बताते हैं, जिसे भूल से भी किसी को इस्तेमाल करने के लिए न तो देना चाहिए और न ही लेना चाहिए…
जूते और मोजे
अक्सर जब घर में कोई सदस्य या फिर किसी दोस्त के पैरों का साइज सेम होता है तो वो आपस में जूते की अदला बदली करते रहते हैं, जो बेहद गलत आदत है. बता दें कि आपको किसी को भी जूते और मोजे उधार नहीं देना चाहिए और न ही लेना चाहिए. क्योंकि जूते पहनने से पैरों में पसीना आता है और बैक्टीरिया उसमें जन्म लेते हैं. वहीं किसी और के मोजे पहन लेते हैं तो इससे भी हमें इंफेक्शन हो सकता है.
ईयरफोन
अक्सर हम एक दूसरे के ईयरफोन का इस्तेमाल कर लेते हैं, जोकि बेहद गलत आदत है, क्योंकि हमारे कान बेहद नाजुक होते हैं और ऐसेमें अगर आप किसी और के ईयरफोन का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे हमारे शरीर में इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है.
लिपस्टिक
ज्यादातर लड़कियों की आदत होती है कि वो अपनी दोस्त या बहन की लिपस्टिक इस्तेमाल करती हैं. वहीं अगर आप भी इनमें से एक है जो अपने दोस्त को लिपस्टिक देती है या फिर उनसे लिपस्टिक मांगती हैं, तो आपको बता दें कि ऐसा करने से आप फंगल इंफेक्शन का शिकार हो सकती है. इसलिए कभी भी किसी और के द्वारा इस्तेमाल की गई लिपस्टिक का यूज न करें.
चश्मा
कई बार हम किसी और का चश्मा इस्तेमाल कर लेते हैं और अगर वो चश्म नंबर वाला होता है, तो इसका प्रभाव हमारे आंखों पर बेहद बुरा पड़ता है. इतना ही नहीं जिन्हें चश्मा लगा भी नहीं होता है, उन्हें तक चश्मा लग सकता है. इसलिए आपको किसी का नंबर वाला चश्मा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.