देश में कोरोना वायरस महामारी ने तबाही मचा कर रखी है। सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच कोरोना मरीजों के लिए ब्लैक फंगस यानी म्यूकोरमाइकोसिस नाम की जानलेवा बीमारी ने भी लोगों की संकट बढ़ा दी है।
यह फंगस कोरोना संक्रमितों की आंखों की रोशनी पर अटैक कर रहा, कई मामलों में उनकी आंखों की रोशनी भी चली जा रही है। खबरों के मुताबिक यह इतनी गंभीर बीमारी है कि मरीजों को सीधे आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ रहा है।
देश के 10 राज्यों में अभी तक ब्लैक फंगस के मामले सामने आ चुके हैं। यह मामले गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, तेलंगाना, यूपी, बिहार और हरियाणा में सामने आए है।
राज्य सरकारें अब इसके लिए अलग से अस्पतालों में वार्ड बना रही है। बताया जा रहा है कि यह फंगस सबसे ज्यादा वैसे मरीजों पर अटैक कर रहा है जिन्हें पहले से ही डायविटीज की प्रॉब्लम है।
गुजरात
गुजरात में कोरोना के साथ-साथ ब्लैकफंगस ने भी तबाही मचा रखी है। इस राज्य में ब्लैकफंगस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक इस बीमारी के 100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। प्रदेश की बीजेपी सरकार ने ब्लैक फंगस की इलाज में आने वाली दवा की 5000 शीशियों की खरीद की है।
तेलंगाना
कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस ने तेलंगाना को भी अपने चपेट में ले रखा है। हैदराबाद में इस बीमारी के 60 के करीब मामले सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से 50 मामले हैदराबाद के एक ही अस्पताल से सामने आए हैं। राज्य सरकार इससे निपटने की पूरी तैयारियों में लगी है।
कर्नाटक
बीएस येदियुरप्पा शासित कर्नाटक भी ब्लैक फंगस की चपेट में है। खबरों के मुताबिक बेंगलुरु के एक हॉस्पिटल में पिछले 2 हफ्तों में ब्लैक फंगस के 38 मामले सामने आए हैं। राज्य सरकार अपनी तैयारियों में लग गई है।
ओडिशा
ओडिशा में ब्लैक फंगस का अभी तक 1 मामला सामने आया है। यह भी 71 वर्षीय डायविटीज के एक मरीज में सामने आया है।
राजस्थान
इस राज्य में पिछले 24 घंटे में ब्लैक फंगस के 14 मामले सामने आए हैं। इनमें से कई लोग देश के दूसरे राज्यों से जयपुर इलाज के लिए गए हैं। जिनमें से कई मरीजों की आंख की रोशनी जा चुकी है।
मध्यप्रदेश
इस राज्य में ब्लैक फंगस के अभी तक 50 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। अभी तक इस खतरनाक बीमारी से दो लोगों की जान चली गई। खबरों के मुताबिक मध्यप्रदेश के डॉक्टर अमेरिकी डॉक्टर से सलाह लेकर काम कर रहे हैं।
जानें क्या है ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइक्रोसिस)?
इंडियन काउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार म्यूकोरमाइक्रोसिस एक ऐसा इंफेक्शन है, जो शरीर में बहुत तेजी से फैलता है। यह इंफेक्शन नाक, आंख, दिमाग, फेफड़े या फिर स्किन पर भी हो सकता है। इस बीमारी में कई बार आंखों की रोशनी तक चली जाती है। कुछ मामलों में तो जबड़े और नाक की हड्डी तक गल जाती है।
इसके लक्षण जानिए…
बात अगर इसके लक्षण की करें तो इसमें आंखों में जलन, सिर दर्द, आधे चेहरे पर सूजन आना, नाक बंद होना, साइनस की तकलीफ, चेस्ट पेन, बुखार, उल्टी आना, मुंहे के ऊपरी हिस्सा या नाके में काले घाव होना शामिल है। ये बहुत ही तेजी से गंभीर हो जाते हैं। विशेषज्ञों की मानें तो ब्लैक फंगस हवा में रहता है। ये नाक से जरिए बलगम में मिलकर नाक की चमड़ी में घुस जाता है। इसके बाद बहुत तेजी से फैलती है और दिमाग तक भी चली जाती है। इससे मृत्यु दर 50 फीसदी है।