ये हैं दुनिया के 10 सबसे महंगे सनग्लासेस, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

Top 10 Sunglasses brand in the World
Source- Google

धूप का चश्मा/सनग्लासेस न केवल आपको स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखाता है बल्कि यह आपकी पर्सनैलिटी को भी निखारता है। वैसे तो इसका मूल उपयोग आपकी आंखों को धूप से बचाना और आंखों को हानिकारक पराबैंगनी किरणों और विकिरण से बचाना है। लेकिन आजकल धूप के चश्मे का इस्तेमाल ज़्यादातर फैशन एक्सेसरी के तौर पर किया जाता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको उन लग्जरी ब्रांड्स के सनग्लासेस के बारे में बताएंगे जो आपकी जेब तो ढीली कर सकते हैं लेकिन आपकी पर्सनैलिटी में भी चार चांद लगा सकते हैं।

और पढ़ें: दुनिया के 5 सबसे सस्ते हेलीकॉप्टर, कीमत इतनी सस्ती कि आप भी निकल पड़ेंगे खरीदने

1.कार्टियर

इस ब्रांड के सनग्लासेज हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक हर स्टार पसंद करता है। इस ब्रांड के नॉर्मल सनग्लासेस की कीमत 70 हज़ार है। वहीं अगर आप गोल्ड प्लेटेड और डायमंड जड़ित सनग्लासेस चाहते हैं तो उनकी कीमत 50 लाख रुपये तक है।

2. बुल्गारी

बुल्गारी के सनग्लासेस में 18 केरेट वाइट गोल्ड का फ्रेम होता है और इसकी बॉडी पर ब्लू सेफायर और डायमंड्स लगे होते है। इसकी कीमत लगभग 40 लाख के आस पास होती है।

3. चोपार्ड दे रिगो विजन सनग्लासेस

दुनिया का सबसे महंगा सनग्लास स्विस लग्जरी कंपनी ने बनाया था। इस सनग्लास के टिप 24 कैरेट के 60 ग्राम सोने से बने है और इस ग्लासेस के आर्म्स डॉटेड गोल्ड से ट्रिम किये गए है। इसकी कीमत 2.70 करोड़ है।

4. डोल्से & गबाना

इस कंपनी के सनग्लास  में गोल्डन फ्रेम और ब्राउन-टिंटेड लेन्सेस होते है। कंपनी का नाम चश्मे के आर्म्स में डायमंड से लिखा है। इन सनग्लासेस की कीमत 2.50 करोड़ है।

5. गुच्ची

गुच्ची के सनग्लासेस का डिज़ाइन सबसे हटकर और खूबसूरत होता है। इस ब्रांड के चश्मों में गोल्ड का फ्रेम होता है जिसमे डायमंड भी लगे होते है। इन चश्मों की कीमत लगभग 1 करोड़ के आस पास होती है।

6. वर्साचे

इस ब्रांड के नॉर्मल सनग्लासेस की range 10 लाख से शुरू होती है। वहीं अगर आपको अपनी पसंद के अनुसार डायमंड जड़ित सनग्लासेस कस्टमाइज कराना चाहते हैं तो इसकी कीमत 50 लाख रुपये तक हो सकती है।

7.पर्सोल

इस ब्रांड के सनग्लासेस के हर एक पार्ट को हाथों से बनाया जाता है और एक चश्मा कम्पलीट करने में 40-50 घंटे लगते है। इस वजह से इनकी कीमत 50 लाख होती है।

8. डिओर

इस ब्रांड के चश्में आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, शाहरुख खान जैसे कई सेलिब्रिटी पहनते हैं। हालांकि, आम आदमी के लिए ये ब्रांड अफफोर्ड कर पाना मुश्किल है। इस ब्रांड का बेसिक मॉडल ही 20 लाख से शुरू होता है।

9. टॉम फोर्ड

इस ब्रांड का एक बेसिक मॉडल ही लगभग 16 लाख के आस-पास का होता है। वहीं, इनके एक्सक्लूसिव कलेक्शन वाले गोल्ड और डायमंड्स सनग्लासेस की कीमत 80 लाख तक होती है।

10. कैरेरा

इस ब्रांड के सनग्लासेस तो पीएम मोदी भी इस्तेमाल करते हैं। इस ब्रांड के सनग्लासेस की कीमत 15 लाख से शुरू होती है।

और पढ़ें: आज के समय में फैशन स्टेटमेंट बन चुकी है बिकिनी, कभी एड के लिए हर मॉडल ने कर दिया था इंकार!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here