69वें मिस यूनिवर्स का आयोजन हाल ही में फ्लोरिडा के मियासी शहर में किया गया। इस प्रतियोगिता का खिताब मैक्सिको की एंड्रिया मेजा ने अपने नाम किया। Miss Universe 2020 में भारत की तरफ से एडलिन (Adline Castelino) ने देश का प्रतिनिधित्व किया। वो इस खिताब को जीतने से चूक गई, लेकिन टॉप 5 में अपनी जगह जरूर बनाई। एडलिन प्रतियोगिता में चौथे स्थान पर आईं।
एडलिन ने Miss Diva कॉन्सटेस्ट में शानदार तरीके से जीत हासिल कर ताज अपने नाम किया था। Miss Universe में भी एडलिन का प्रदर्शन अच्छा था, लेकिन वो यहां खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो पाई और चौथे नंबर पर आईं।
लॉकडाउन से जुड़े सवाल का ये दिया जवाब
एडलिन भले ही Miss Universe का ताज नहीं जीत पाई, लेकिन फाइनल राउंड में पूछे गए सवाल का जो उन्होंने जवाब दिया, वो लोगों का दिल जरूर जीत रहा है। दरअसल, एडलिन से Miss Universe कॉन्टेस्ट में कोरोना महामारी और लॉकडाउन से जुड़ा सवाल किया गया। उसने पूछा गया कि क्या कोरोना की वजह से देशों को लॉकडाउन लगाना चाहिए, जिसका अर्थव्यवस्था पर खराब असर पड़ेगा, या फिर इसे खोलकर संक्रमण दर को बढ़ने देना चाहिए?
इस सवाल के जवाब में एडलिन ने कहा- “मैं भारत से आई हूं और जो भारत इस वक्त झेल रहा है, उससे मुझे अहम बात का एहसास हुआ कि आपने अपनों की हेल्थ से बढ़कर कुछ भी नहीं है। आपको इकोनॉमी और हेल्थ के बीच में बैलेंस बनाने की जरूरत है। ऐसा सिर्फ तभी हो सकता है जब सरकार लोगों के साथ मिलकर काम करेगी और कुछ ऐसा करें जिससे देश की अर्थव्यवस्था को भी मदद मिले।”
प्रोटेस्ट पर ये बोलीं एडलिन
वहीं एडलिन से फाइनल स्टेटमेंट में फ्री स्पीच और प्रोटेस्ट के अधिकार के बारे में पूछा गया। जिसके जवाब में उन्होंने कहा- “हमने हाल ही के दिनों में कई सारे प्रोटेस्ट देखे हैं। मैं खासतौर पर उन प्रोटेस्ट के बारे में बात करूंगी जो महिलाओं ने किए समानता के अधिकार के लिए। आज तक भी उनमें कमी है। क्योंकि प्रोटेस्ट हमें असामना के खिलाफ आवाज उठाने में मदद करते हैं। ये किसी भी लोकतंत्र में अल्पसंख्यकों को अपनी आवाज उठाने में मदद करते हैं। इसलिए प्रोटेस्ट बहुत जरूरी है, लेकिन महत्वपूर्ण ये नहीं कि आप इसका उपयोग कब करते हैं, क्योंकि हर अधिकार के साथ जिम्मेदारी भी आती है। तो इसका इस्तेमाल पॉवर के साथ करें। धन्यवाद।”
जानिए एडलिन के बारे में कुछ खास बातें…
1998 में जन्मी एडलिन कुवैत की हैं। 15 साल की उम्र में वो पढ़ाई के लिए मुंबई आ गई। एडलिन के पेरेंट्स कर्नाटक से हैं। वो किसान से जुड़े सोशल कॉज के लिए काम करती हैं। एक इंटरव्यू में एडलिन ने मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने पर कहा था- “जब मैं कुवैत में बड़ी हो रही थीं, वहां कोई एक्सपोजर नहीं हुआ। हमेशा मैं मिस यूनिवर्स के प्लेटफॉर्म को निहारा करती थीं। मैनें कभी नहीं सोचा था कि मेरी जैसी लड़की जिसको स्पीच डिफेक्ट था, शरीर पर दाग-धब्बे थे, वो ऐसे मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करेगी।”
Miss Universe 2020 में एडलिन ने वैसे तो अलग अलग कपड़े पहनकर इंप्रेस किया। लेकिन उनका साड़ी लुक सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहा था। एडलिन इंडियन साड़ी के लुक में एकदम नई नवेली दुल्हन जैसी लग रही थीं।