भारत की सरगम कौशल ने जीता मिसेज वर्ल्ड का ताज
21 साल के बाद भारत (India) की एक महिला ने मिसेज वर्ल्ड (MRS world) का खिताब अपने नाम किया है और ये सब जम्मू-कश्मीर (J&K) की सरगम कौशल (Sargam Kaushal ) की वजह से हुआ है. दरअसल, लास वेगास (Las Vegas) में हुई मिसेज वर्ल्ड प्रतियोगिता (Mrs. World Competition) में 63 देशों की महिलाओं को पछाड़ते हुए सरगम कौशल ने मिसेज वर्ल्ड का ताज अपने नाम किया.
जानिए कौन है सरगम कौशल
सरगम कौशल जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं और मॉडल होने के साथ-साथ पेशे से टीचर भी है। वो हाई एजुकेटेड महिला हैं। उन्होंने अंग्रेजी साहित्य से पीजी किया है और उनके पति इंडियन नेवी (Indian Navy) में हैं। वह खुद विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में एक शिक्षिका के रूप में काम कर चुकी हैं और साल 2018 में सरगम की शादी हुई थी। शादी के बाद भी सरगम कौशल ने अपने सपने को नहीं छोड़ा। वे शादी के बाद भी मॉडलिंग करती रही और ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेती रही. वहीं सरगम कौशल अपनी सक्सेस का श्रेय अपने पति को देती हैं। उन्होंने कहना है कि पति के सपोर्ट की वजह से ही वह आज ये मुकाम हासिल कर पाई है।
इंस्टाग्राम पर दी गयी जीत की जानकारी
मिसेज इंडिया पेजेंट (Mrs. India Pageant) के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल (instagram handle) पर सरगम कौशल के जीत की सूचना को साझा किया गया है। विजेता का ताज पहनने के बाद भारत की सरगम कौशल खुशी के मारे फूट-फूट कर रो पड़ीं। वहीं सरगम कौशल ने विजेता का खिताब हासिल करने के बाद अपने देशवासियों से खुशी साझा की है। कौशल ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि वह खिताब जीतकर कितनी खुश हैं। कहा, ‘हमें 21-22 साल बाद ताज वापस मिला है। मैं बहुत उत्साहित हूं। लव यू इंडिया, लव यू वर्ल्ड।’
21 साल पहले जीता था ये खिताब
21 साल पहले अदिति गोवित्रिकर (Aditi Govitrikar) ने मिसेज वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था। इस खिताब को जीतने के बाद अदिति ने कुछ फिल्मों में भी काम किया, लेकिन वह सफलता हासिल नहीं कर पाई।
1984 में हुई इस प्रतियोगिता की शुरुआत
मिसेज वर्ल्ड प्रतियोगिता (Mrs. World Competition) की शुरुआत 1984 में हुई थी। इस प्रतियोगिता में सिर्फ मैरिज वुमन्स ही भाग लेती है। वहीं शुरुआत में इस पेजेंट को मिसेज वुमन ऑफ द वर्ल्ड का नाम दिया गया था।