जहाँ एक तरफ दीवाली की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. वही धनतेरस पर क्या खरीदें इस बात को लेकर को लेकर लोगों में बहुत कन्फ्यूजन चल रहा है. दीपावली के 2 दिन पहले धनतेरस मनाया जाता है. इस साल धनतेरस 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा. वही धनतेरस के दिन लोग सोने या चांदी के आभूषणों आदि की खरीदारी करते हैं. हालांकि, लोग धनतेरस के दिन वाहन और अन्य सामानों की भी खरीदारी करते हैं. लेकिन कुछ लोग राशि के अनुसार वास्तु ख़रीदते है. तो चलिए हम आपको इस लेख में बताते इस दिन इस राशि के जातक को क्या-क्या खरीदना शुभ होगा.
राशि अनुसार करें खरीदारी
अक्सर लोग धनतेरस के दिन सोने-चांदी का सामान खरीदते है. दूसरी और ये भी कहा जाता है कि लक्ष्मी गणेश की तस्वीर वाले सिक्के जरूर खरीदने चाहिए. इन्हें बहुत शुभ माना जाता है. लेकिन यहाँ हम आपको बता रहे है कि किस राशि के जातक को क्या खरीदना चाहिए.
मेष राशि -ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि के जातक यदि धनतेरस के दिन चांदी के बर्तन खरीदते हैं, तो इससे उनको शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है. खासतौर पर धन के देवता कुबेर की विशेष कृपा प्राप्त होगी, जिनके आशीर्वाद से आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी और धन भंडार भरे रहेंगे.
वृषभ राशि- धनतेरस के शुभ दिन पर वृषभ राशि के जातक चांदी की मां लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति खरीदें और रात में उनकी पूजा करें. इससे आपके घर में धन की वृधि और देवी मां लक्ष्मी का वास होगा साथ ही धन प्राप्ति की राह में आ रही बाधाएं भी कम हो जाएंगी.
मिथुन राशि – मिथुन राशि के लोगों को यदि अपने घर में सहा खुशहाली और बरकत बनाए रखनी है, तो इसके लिए धनतेरस पर किचन की कोई भी आइटम जरूर खरीदें. इसी के साथ शाम के समय मां लक्ष्मी की पूजा करें. इससे आपके जीवन में सदा खुशहाली और धन का वास रहेगा.
कर्क राशि- कर्क राशि के लोगों के लिए धनतेरस के शुभ दिन चांदी का श्रीयंत्र खरीदना शुभ रहेगा. श्रीयंत्र को खरीदने के बाद गंगाजल से उसे शुद्ध करें. फिर घर के मंदिर में स्थापित करने के बाद उसकी पूजा करें. इससे आपको धन की देवी माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होगी.
सिंह राशि -सिंह राशि के जातक तांबे के बर्तन या सोने के आभूषण दोनों में से कुछ भी खरीद सकते हैं. इन दोनों में से किसी भी एक चीज को धनतेरस के दिन घर लाने से पैसों की बरकत होगी. साथ ही देवी-देवताओं के आशीर्वाद से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
कन्या राशि -कन्या राशि के लोग गोल्ड या सिल्वर के आभूषण की खरीदारी जरूर करें. धनतेरस पर गोल्ड और सिल्वर के आभूषण खरीदना बेहद शुभ और लाभकारी माना जाता है. इससे धन की देवी माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
तुला राशि -वही धनतेरस पर किचन से जुड़ा काई भी सामान तुला राशि के लोगों के लिए खरीदना शुभ रहेगा. किचन के सामान के अलावा इस राशि के लोग सोने के आभूषण भी खरीद सकते हैं. इससे आपके घर में धन की देवी का वास होगा, जिससे आर्थिक स्थिति को बल मिलेगा.
वृश्चिक राशि -वृश्चिक राशि के जातक धनतेरस पर नया मोबाइल या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीद सकते हैं. इस दिन इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदना शुभ माना जाता है.
धनु राशि -धनु राशि के जातक धनतेरस पर सोने या चांदी के आभूषण खरीद सकते हैं. इस शुभ दिन आभूषण खरीदने से घर में बरकत व खुशियों का वास होगा. साथ ही पैसों की कमी से छुटकारा मिलता है.
मकर राशि -मकर राशि के लोगों के लिए धनतेरस पर नीले रंग के कपड़े खरीदना ज्यादा फायदेमंद रहेगा. इससे आपके जीवन में सुख और शांति बनी रहेगी. साथ ही आर्थिक स्थिति को बल मिलेगा.
कुंभ राशि – धनतेरस के दिन कुंभ राशि के जातकों के लिए माता लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर या मूर्ति खरीदना बेहद शुभ रहेगा. इसके अलावा चांदी का सिक्का भी आप इस शुभ दिन खरीद सकते हैं. यह वास्तु खरीदना शुभ फल देगा.
मीन राशि – मीन राशि के लोग धनतेरस पर सोने-चांदी के आभूषण के अलावा लकड़ी से बनी कोई भी वास्तु अवश्य खरीदें इससे आपको शुभ लाभ मिलेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन लकड़ी का सामान खरीदना भी शुभ होता है. इससे देवी-देवताओं का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है और घर में खुशाहाली बनी रहती है.