किसी ने सही कहा है असली मजा सब के साथ आता है, त्योहार के दिन अपनों की कमी ओर भी ज्यादा महसूस होती है. दिवाली से कई दिन पहले इस त्योहार की तैयारियां शुरू हो जाती है. और उन तैयारियों के बीच जब हम खुद को अकेला पाते है और काफी बुरा लगता है. लेकिन अगर आप किसी कारणवश इस दिवाली के मौके पर घर नहीं जा पा रहे हैं, तो आपको मायूस होने और अकेला महसूस करने की कोई जरूरत नहीं है. हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आएं है, जिससे आपको दिवाली के दिन अकेला होकर भी अकेला महसूस नहीं होगा.
और पढ़ें : Happy Diwali 2023 Wishes: दिवाली के दिन अपनों को भेजे ये खास संदेश
अकेलापन दूर करने के लिए अपनाएं ये तरीके
हाँ, हम मानते है कि आपनों के बिना हर ख़ुशी अधूरी होती है. हर त्योहार में अपना का साथ ख़ुशी को दुगना कर देता है, लेकिन कई बार नौकरी, पढाई या किसी अन्य कारण की वजह से हम दिवाली पर घर नहीं जा पाते. तो ऐसे में आप आपने साथ या किसी ऐसे के साथ दिवाली मना सकते है, जो आपकी तरह ही घर नहीं जा पाएं है. या जिनका कोई घर ही नहीं है.
- सेल्फ केयर – अगर आप इस दिवाली आपने घर नहीं जा पा रहे है, आपको आपने मम्मी के हाथ से बने खाने की याद आ रही है, इसकेलिए आप अपनी मम्मी से कोई आपकी पसंद के खाने की रेसिपी पूछकर, उस खाने को खुद के लिए बनाएं और मजे से खाएं. इससे आप घर की कमी कम महसूस करेंगे.
- आपनों से बात करें – इस दिवाली किसी करणवश घर न जाने पर अगर आप अकेला महसूस कर रहे है, तो आप आपने परिवार और दोस्तों से बात कर सकते है. इससे आपको अकेला महसूस नहीं होगा.
- चैरिटी – कई बार हमें जीवन में अकेलपन का सामना करना पड़ता है. इसके लिए आप इस दिवाली अनात बच्चों और वृद्धाश्रम में जाकर खुद की दिवाली के साथ उनकी दिवाली को भी अच्छा बना सकते है. उनके साथ आपको आपने घर की याद नहीं आएंगी इस दिवाली आप दूसरों की दिवाली भी अच्छी मना सकते है.
- खुद का नई परम्परा- कई बार जीवन में हम अकेले होते है, तो खुद की खुशी के लिए हम अपनी खुद की परम्पराएँ बना सकते है. जैसे अपनी पसंद का कहां बनाना, अपने घर को अपने अनुसार सजाना, खुद को कुछ गिफ्ट देना, खुद के लिए फूल खरीदना. ये आपका त्योहार है आपके अनुसार होना चाहिए.
और पढ़ें : Temple at Home: घर के मंदिर में कौन कौन सी चीजें नहीं रखनी चाहिए