इस दिवाली अगर आप भी सुन्दर दिखाना चाहते हैं. अगर आपको भी दिवाली ग्लो की तरह ग्लोइंग स्किन चाहिए है. तो इस दिवाली ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए आपको महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं है. कुछ घरेलू चीजें आपकी त्वचा को ग्लोइंग बना सकती हैं.
ये 5 आसान मास्क हैं जो आप घर पर आसानी से बना सकते है.
शहद और दही का मास्क – शहद और दही का फेस मास्क स्किन को मॉइस्चराइज और ब्राइटन करता है. इस मास्क को बनाने के लिए आपको शहद और दही को मिलाकर एक पेस्ट बनाना होगा. उसके बाद 15-20 मिनट तक चेहरे पर अप्लाई करके रखें. इसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लें.
टमाटर और नींबू का रस – टमाटर और नींबू का रस स्किन को विटामिन सी और लाइकोपीन से भर देता है, जिससे स्किन सईनी और ग्लोइंग होती है. इस मास्क को बनाने के लिए एक कटोरी में टमाटर का रस और नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट बना लें. इसके बाद अपने चेहरे पर 10-15 मिनट तक अप्लाई करके रखें और ठंडे पानी से धो लें.
एलोवेरा जेल और गुलाब जल
एलोवेरा जेल और गुलाब जल त्वचा को हाइड्रेट और ठंडक पहुंचाते हैं. इस मास्क को बनाने के लिए आप एलोवेरा जेल और गुलाब जल को मिलाकर एक अच्छा सा पेस्ट बना लें. 15-20 मिनट तक लगाकर रखें और पानी से धो लें. इस मास्क को लगाने से पहले अपनी त्वचा को अच्छी तरह साफ करें और मास्क को लगाने के बाद ठंडे पानी से धो लें.
एग मास्क का करें यूज
आपको बता दें कि चेहरे पर से ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए आप एग मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे बनाने के लिए चेहरे पर अंडे का सफेद भाग में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इसे 20 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में चेहरे को नॉर्मल पानी से धो दें. आपका चेहरा चमक उठेगा और सारे ब्लेक हेट्स निकल जाएंगे.
फलों का फेस पैक का करें यूज
अगर आपके पास दिवाली से पहले फेशियल करने का समय नहीं है तो आप घर पर फलों का फेस पैक बना सकती हैं. यह आपके चेहरे पर निखार को दोगुना कर देगा. पपीता फेस पैक एक बेहद अच्छा ऑप्शन है. इस फेस पैक को बनाने के लिए आप सबसे पहले पपीते के गूदे को निकाल लें और उसमें नींबू और दही मिलाकर इसे चेहरे पर लगाएं. इसके बाद चेहरे को पानी से धो दें. चेहरा कुछ ही देर में चमकने लगेगा.