सऊदी किंग की कमाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप, अमेरिका के राष्ट्रपति की सैलरी भी उनके सामने है मुट्ठी भर

You will be surprised to know Saudi King earning
Source: google

क्या आपने कभी सोचा है कि किस प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति की सैलरी सबसे ज़्यादा होगी? अगर सबसे अमीर देश की बात करें तो उसमें यूरोपीय देशों का नाम शामिल होगा। लेकिन अगर आपको लगता है कि इन देशों के राष्ट्रपति की सैलरी सबसे ज़्यादा होगी तो आप गलत हैं। क्योंकि इस लिस्ट में सऊदी किंग ने सबको पीछे छोड़ दिया है। आइए आपको बताते हैं कि सऊदी अरब के मुखिया/राजा को कितनी सैलरी मिलती है?

और पढ़ें: बांग्लादेश में आरक्षण आंदोलन ने लिया हिंसक रूप, अब तक 39 लोगों की मौत, 2500 घायल, जानें प्रदर्शनकारियों की मांगें

सऊदी अरब के मुखिया/राजा को कितनी सैलरी मिलती है?

आपको जानकर हैरानी होगी कि सऊदी अरब के मुखिया/राजा का सालाना वेतन करीब 68,280 करोड़ रुपये है। इस सूची में दूसरे स्थान पर यूएई के राष्ट्राध्यक्ष हैं, जिनका सालाना करीब 32,910 करोड़ रुपये है। तीसरे स्थान पर कुवैत के राष्ट्राध्यक्ष हैं, जिनका सालाना वेतन करीब 1,180 करोड़ रुपये है, जबकि मोनाको के राष्ट्राध्यक्ष का सालाना वेतन करीब 37 करोड़ रुपये है।

नॉर्वे का नंबर इसके बाद आता है। नॉर्वे के प्रधानमंत्री ($33 मिलियन) के बाद, स्वीडन के राष्ट्रपति ($16 मिलियन), डेनमार्क के राष्ट्रपति ($11 मिलियन), नीदरलैंड के राष्ट्रपति ($6 मिलियन), जापान के राष्ट्रपति ($3 मिलियन) और स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति ($507 हज़ार) का नंबर आता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति को कितनी सैलरी मिलती है?

आजतक में लिखी के रिपोर्ट के मुताबिक, फॉक्स न्यूज़ के अनुसार, राष्ट्रपति का वेतन यूनाइटेड स्टेट्स कांग्रेस द्वारा निर्धारित किया जाता है। कांग्रेस यूनाइटेड स्टेट्स की विधायी शाखा है, जिसमें दो सदन शामिल हैं: सीनेट और प्रतिनिधि सभा। कांग्रेस ने आखिरी बार राष्ट्रपति के वेतन में 2001 में वृद्धि की थी, जब जॉर्ज डब्ल्यू. बुश ने पदभार संभाला था।

joe biden
Source: Google

2001 में कांग्रेस ने अमेरिका के राष्ट्रपति का वेतन 400,000 डॉलर तय किया था। चौंकाने वाली बात यह है कि 24 साल बाद भी अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन को उतना ही वेतन मिल रहा है। अगर भारतीय मुद्रा में देखें तो यह करीब 3,28,00,000 रुपये है। आपको बता दें कि 1789 से 1872 तक अमेरिका के राष्ट्रपति का वेतन 25,000 डॉलर था, फिर 1873 से 1908 तक 50,000 डॉलर था। 1909 से 1948 के बीच यह राशि बढ़कर 75,000 डॉलर प्रति वर्ष हो गई। 1949 से 1968 के बीच यह बढ़कर 100,000 डॉलर हो गई। 1969 से 2000 के बीच यह 200,000 डॉलर सालाना हो गई। 2001 में यह बढ़कर 400,000 डॉलर हो गई और तब से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।

चीनी राष्ट्रपति की सैलरी कितनी है?

वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स के अनुसार, दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति के बाद चीन के राष्ट्राध्यक्ष/राष्ट्रपति को सालाना 22,000 डॉलर (करीब 16 लाख रुपये) वेतन मिलता है।

और पढ़ें:रशियन आर्मी को भा गए ‘मेड इन बिहार’ के जूते, यूरोपीय बाजार में भी लोकप्रिय है यह कंपनी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here