ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। इस हादसे में उनकी मौत हो गई है। इस हेलिकॉप्टर में विदेश मंत्री समेत कुल 9 लोग सवार थे। हादसा उस वक्त हुआ जब वे अजरबैजान में एक बांध का उद्घाटन करने के बाद ईरान लौट रहे थे। इस दौरान ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में उनका हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। उनके काफिले में कुल तीन हेलिकॉप्टर थे। अन्य दो हेलिकॉप्टर सुरक्षित हैं जबकि रईसी का हेलिकॉप्टर पूरी तरह से नष्ट हो गया है। इस बीच ईरानी एजेंसी रेड क्रिसेंट की बचाव टीम हेलिकॉप्टर के मलबे के पास पहुंच गई है। इससे पहले तुर्की के खोजी ड्रोन को अजरबैजान की पहाड़ियों पर जलती हुई वस्तु मिली थी। इसके बाद वहां एक खोजी दल भेजा गया था। हालांकि इन सभी की मौत के पीछे साजिश के सवाल भी लगातार उठ रहे हैं। सवाल उठ रहे हैं कि सिर्फ राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर ही हादसे का शिकार क्यों हुआ है। जबकि हेलिकॉप्टर सबसे अच्छी हालत में था। वहीं, ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर के हादसे का शिकार होने के बाद तमाम वर्ल्ड लीडर्स ने चिंता जतानी शुरू कर दी है।
और पढ़ें: जॉब हो तो ऐसी, एमिरेट्स एयरलाइन ने कर्मचारियों को बोनस में दे रही 5 महीने की सैलरी
हेलीकॉप्टर में कौन-कौन सवार?
मिली जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुए हेलिकॉप्टर में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान, पूर्वी अज़रबैजान के गवर्नर मलिक रहमती, धर्मगुरू अयातुल्ला अल हाशिम, पायलट, को-पायलट, क्रू चीफ, हेड ऑफ सिक्योरिटी और बॉडीगार्ड मौजूद थे।
भारत ने जताई चिंता
इस घटना को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर कहा,‘आज राष्ट्रपति रईसी की हेलिकॉप्टर उड़ान के संबंध में रिपोर्टों से अत्यधिक चिंतित हूं। हम संकट की इस घड़ी में ईरानी लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं, और राष्ट्रपति और उनके साथियों की भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं।’
अमेरिका की तरफ से आई प्रतिक्रिया
हादसे के बाद अमेरिका की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें विमान में चढ़ते समय इस घटना की जानकारी दी गई। वहीं, अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार, ईरान के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री को ले जा रहे हेलीकॉप्टर की ईरान में संभावित हार्ड लैंडिंग की खबरों पर अमेरिका करीब से नजर रख रहा है।
तुर्की ने भेजा नाइट विजन हेलिकॉप्टर
हादसे पर तु्र्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने कहा,‘हमें गहरा दुख है कि ईरान के राष्ट्रपति और मेरे भाई इब्राहिम रईसी और उनके प्रतिनिधिमंडल का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मैं यह व्यक्त करना चाहता हूं कि तुर्की, ईरानी अधिकारियों के साथ पूर्ण संपर्क और समन्वय के साथ बारीकी से नजर रख रहा है. हम सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं।’ इसके अलावा तुर्की ने सर्च ऑपरेशन के लिए नाइट विजन हेलिकॉप्टर के साथ रेस्क्यू टीम और गाड़ियां भी भेजी हैं।
इराक ने कही ये बात
दुर्घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इराकी सरकार ने एक बयान में कहा कि उसने अपने आंतरिक मंत्रालय, रेड क्रिसेंट और अन्य संबंधित निकायों को खोज अभियान में पड़ोसी ईरान को सहायता देने का निर्देश दिया है।
शक के घेरे में इजराइल
वहीं, यह घटना ईरान और इजरायल के बीच काफी तनाव के समय हुई है, इसलिए इसे इजरायल से जोड़ना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। अगर इजरायल इस हमले में शामिल पाया जाता है तो अजरबैजान और ईरान के बीच रिश्ते एक बार फिर खराब हो सकते हैं। हिजबुल्लाह ने खुलेआम धमकी दी है कि अगर इस मामले में इजरायल शामिल पाया गया तो अंजाम अच्छे नहीं होंगे।
और पढ़ें: PoK में बवाल के बाद जागा पाकिस्तान, 23 अरब रुपये का फंड जारी, लंदन तक पहुंचा विरोध