भगोड़े विजय माल्या (Fugitive Vijay Mallya) की लंदन में भी मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही। अब विजय माल्या से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है। माल्या को उनके लंदन वाले घर से भी जल्द ही बेदखल किया जा सकता है। दरअसल, विजय माल्या ने स्विस बैंक से करोड़ों पाउंड्स का लोन (Vijay Mallya Unpaid Loan) लिया था, जिसे उन्होंने अब तक नहीं चुकाया। जिसकी वजह से अब माल्या को उनके लंदन स्थित आलीशान घर (Vijay Mallya London Home) से बाहर निकालने की तैयारी में है।
विजय माल्या ने इससे बचने के लिए ब्रिटिश अदालत (UK Court) में याचिका भी दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट से उन्हें कोई राहत नहीं मिली और मंगलवार को माल्या की याचिका खारिज हो गई।
लंदन हाईकोर्ट के चांसरी डिविजन के जज मैथ्यू मार्श ने मामले पर अपना फैसले सुनाते हुए कहा कि बकाया राशि चुकाने के लिए माल्या परिवार अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। जज ने कहा कि माल्या के लंदन स्थित कॉर्नवॉल टैरेस अपार्टमेंट की कीमत करोड़ों पाउंड्स की है। हम उन्हें लोन चुकाने के लिए और समय नहीं दे सकते। अदालत माल्या को स्टे देने से इनकार करती है। साथ ही इस फैसले के खिलाफ अपील करने की इजाजत भी नहीं देती।
लंदन हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद अब माल्या को लोन चुकाना होगा, नहीं तो उन्हें उनके आलीशान बंगले से बाहर कर दिया जाएगा। बता दें कि विजय माल्या को स्विस बैंक UBS को 2.04 करोड़ पाउंड यानी करीब 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज देना है। माल्या फिलहाल लंदन वाले अपने घर में95 साल की मां ललिता माल्या के साथ रहते हैं। कोर्ट के इस फैसले पर माल्या के वकील का कहना है कि इससे उनकी बुजुर्ग मां को काफी तकलीफ हो सकती है क्योंकि अभी वो उस घर में रह रही हैं।
माल्या ने UBS बैंक से लोन अपनी रोज कैपिटल वैंचर्स के नाम पर लिया था। समय पर लोन ना चुकाने के चलते बैंक ने माल्या को घर खाली करने का आदेश दिया, जिसके खिलाफ माल्या कोर्ट पहुंच गए। उन्होंने लोन चुकाने के लिए कुछ समय की मांग की। तब कोर्ट ने उन्हें इसके लिए 30 अप्रैल 2020 तक का समय दिया था। फिर कोरोना महामारी की वजह से माल्या को और टाइम मिला गया, लेकिन फिर भी माल्या ने लोन नहीं चुकाया। माल्या के बेटे सिद्धार्थ और मां ललिता के पास लंदन के आलीशान घर का मालिकाना हक है।