ऋषि सुनक को बने United Kingdom के नए प्रधानमंत्री
United Kingdom में नए प्रधानमंत्री के रूप में ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को चुना गया है जिसके बाद अब वो ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री (PM) होंगे. ऋषि सुनक को सोमवार के दिन कंजरवेटिव पार्टी के नेता चुन लिए गए और लिज ट्रस (liz truss) के इस्तीफा के बाद कंजरवेटिव पार्टी ने नए नेता का चुनाव किया इसमें ऋषि सुनक निर्विरोध चुने गए। वहीं अब किंग चार्ल्स (king charles) अब उनके पीएम बनाए जाने का ऐलान करेंगे.
ऋषि सुनक का भारत से ये खास रिश्ता
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनाने वाले ऋषि सुनक के माता-पिता भारतीय (India) मूल के हैं। लेकिन ऋषि सुनक पूरी तरह से ब्रिटिश हैं। उनका जन्म 12 मई 1980 को इंग्लैंड के साउथम्पैटन में हुआ था। माता पिता भारत के पंजाब से तालुख रखते हैं, जो पहले दक्षिण अफ्रीका गए और उसके बाद फिर लंदन में बस गए। ऋषि पिता डॉक्टर और मां केमिस्ट हैं। ऋषि सुनक के दादा-दादी का जन्म पंजाब प्रांत (ब्रिटिश इंडिया) में हुआ था। हालांकि, 60 के दशक में वो अपने बच्चों के साथ ब्रिटेन में आकर बस गए थे। ऋषि सुनक अपने तीन भाई बहनों में सबसे बड़े हैं और अब वो ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री भी हैं.
इन बड़ी यूनिवर्सिटी में करी है पढ़ाई
ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र, दर्शन और राजनीति विज्ञान की पढ़ाई की है। अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री भी ली है। राजनीति में आने से पहले ऋषि इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैश (Goldman Sachs) और हेज़ फंड में काम कर चुके हैं।
ऋषि सुनक का राजनीतिक करियर
ऋषि सुनक अक्टूबर, 2014 में पहली बार सांसद बने थे। वहीं वो नॉर्थ यॉर्कशायर में रिचमंड (यार्क) से संसद सदस्य हैं। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रहीं थेरेसा की कैबिनेट में ऋषि ने जूनियर मिनिस्टर के तौर पर काम किया। वहीं 2019 से 2020 तक वो ट्रेजरी के मुख्य सचिव भी रहे। उन्हें फरवरी 2020 में राजकोष का चांसलर नियुक्त किया था। वहीं सुनक ने कोरोना महामारी के दौरान कारोबारियों और मजदूरों की मदद के लिए बिलियन्स पौंड का बड़ा पैकेज तैयार किया था। इसके चलते वह बेहद लोकप्रिय हो गए थे।
इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं ऋषि
ऋषि सुनक जब स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे, तभी उनकी अक्षता से हुई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई और 2009 में इन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया। वहीं अब ऋषि सुनक और अक्षता की दो बेटियां कृष्णा और अनुष्का हैं। वहीं उनकी पत्नी अक्षता बहुराष्ट्रीय भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस (Infosys) के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति (Narayan Murthi) की बेटी हैं। अक्षता कटमरैन वेंचर्स में निदेशक हैं। खुद का फैशन लेबल भी चलाती हैं और ब्रिटेन की सबसे धनी महिलाओं में शुमार हैं।
ऐसे जीती पीएम बनने की रेस
ब्रिटेन में तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का विरोध हुआ और पार्टीगेट में फंसने के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। वहीं इसके बाद जॉनसन खेमे की लिज ट्रस ने ऋषि सुनक को हराकर कंजरवेटिव पार्टी का नेता पद का चुनाव जीत लिया। उनको महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री बनाने का ऐलान किया। पीएम बनने के बाद लिज ट्रस की आर्थिक नीतियों ने देश को झकझोर दिया था। लिज ट्रस की खराब आर्थिक नीतियों की खूब आलोचना हुई और उनको उसे वापस लेना पड़ा। वित्त मंत्री के इस्तीफा के बाद भी स्थितियों में कोई सुधार नहीं हुआ। कंजरवेटिव पार्टी में ही बिखराव होने लगा। 45 दिनों के कार्यकाल के बाद लिज ट्रस ने पीएम पद के लिए इस्तीफा दे दिया। इसके बाद देश में 17वें प्रधानमंत्री के रूप में ऋषि सुनक ने जीत हासिल कर ली है।