India vs Canada latest updates: नई दिल्ली की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद कनाडा की जस्टिन ट्रूडो (Canada PM Justin Trudeau) सरकार को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी है। कनाडा सरकार ने एक बयान जारी कर उन मीडिया रिपोर्टों को खारिज किया है, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल (National Security Advisor Ajit Doval) को कनाडा में आपराधिक गतिविधियों से जोड़ा गया है।
और पढ़ें: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच आया नया खतरनाक मोड़, परमाणु युद्ध की आशंका, NATO में घबराहट
कनाडा का आधिकारिक बयान- India vs Canada latest updates
कनाडा के प्रिवी काउंसिल ऑफिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी (India Prime Minister Narendra Modi), जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) और अजीत डोभाल के खिलाफ किसी भी गंभीर आपराधिक गतिविधि का कोई प्रमाण नहीं है। बयान में रिपोर्ट्स को “अटकलबाजी और गलत” करार देते हुए कहा गया कि भारत सरकार के शीर्ष अधिकारियों को कनाडा में किसी भी आपराधिक गतिविधि से जोड़ने का कोई आधार नहीं है।
बयान में उल्लेख किया गया कि, “14 अक्टूबर को, आरसीएमपी और अधिकारियों ने भारत सरकार के एजेंटों द्वारा गंभीर आपराधिक गतिविधि के सार्वजनिक आरोप लगाने का असाधारण कदम उठाया। हालांकि, कनाडा सरकार के पास यह मानने का कोई कारण नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी, जयशंकर, या एनएसए डोभाल का इससे कोई संबंध है।”
भारत का कड़ा प्रतिरोध
भारत ने इन आरोपों को “बदनाम करने वाला अभियान” करार दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने साफ किया कि ऐसे निराधार आरोप न केवल हास्यास्पद हैं, बल्कि भारत-कनाडा (India vs Canada) के पहले से तनावपूर्ण संबंधों को और बिगाड़ सकते हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हम आमतौर पर मीडिया रिपोर्ट्स पर टिप्पणी नहीं करते हैं, लेकिन कनाडाई मीडिया में चलाए जा रहे इन हास्यास्पद बयानों को सिरे से खारिज किया जाना चाहिए। यह बदनाम करने वाला अभियान हमारे संबंधों को और नुकसान पहुंचाता है।”
कनाडाई मीडिया का दावा और भारत का जवाब
कनाडाई मीडिया हाउस ग्लोब एंड मेल ने अपनी रिपोर्ट में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या और भारत सरकार के बीच संबंध स्थापित करने की कोशिश की थी। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एनएसए अजीत डोभाल और विदेश मंत्री जयशंकर को इस हत्या की साजिश की जानकारी थी।
भारत ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए कनाडाई मीडिया की रिपोर्ट को राजनीति से प्रेरित बताया। भारत ने कहा कि यह अभियान कनाडाई अधिकारियों द्वारा उग्रवाद और भारत विरोधी गतिविधियों पर कार्रवाई न करने की असफलता को छिपाने का प्रयास है।
कनाडा और भारत के बीच तनावपूर्ण संबंध
पिछले कुछ महीनों से भारत और कनाडा के बीच संबंधों में खटास आई है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दावा किया था कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या (Murder of Hardeep Singh Nijjar) में भारत का हाथ हो सकता है। भारत ने इन आरोपों को बेतुका और तथ्यहीन बताते हुए खारिज कर दिया।
भारत ने कनाडा में खालिस्तानी उग्रवाद और भारत विरोधी गतिविधियों पर अपनी चिंता बार-बार व्यक्त की है। भारत ने कनाडा पर आरोप लगाया है कि उसने अपने देश में उग्रवादी और चरमपंथी तत्वों को आश्रय दिया है, जो भारत की संप्रभुता के लिए खतरा हैं।
और पढ़ें: सऊदी अरब में मौत की सजा का बढ़ता आंकड़ा, 214 लोगों को दी गई फांसी, जानिए क्या था इन लोगों का अपराध