
देश और दुनिया में कोरोना का कहर जारी है। भारत समेत कई देशों में वैक्सीनेशन का काम काफी तेजी से चल रहा है। कई देशों ने लगभग अपनी पूरी आबादी को वैक्सीन लगा दी है। वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों को अमेरिका और इजरायल जैसे देशों में मास्क लगाने की जरुरत भी नहीं है। वहां की सरकार इस बात का ऐलान कर चुकी है।
कई देशों में काफी जोर-शोर से वैक्सीनेशन का काम चल रहा है। लोग बढ़ चढ़कर वैक्सीन लगवा रहे हैं लेकिन वहीं, दुनिया के कई हिस्सों में लोग वैक्सीन को लेकर अभी भी संशय में है। और वैक्सीन लगवाने के लिए आगे नहीं आ रहे। इसी बीच फिलीपींस के राष्ट्रपति के बयान ने बवाल मचा दिया है। उन्होंने कहा है कि वैक्सीन लगवा लो, वरना जेल भेज दूंगा और सूअर का टीका लगवाना होगा।
अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते एक बार फिर सवालों के घेरे में है। दरअसल, फिलीपींस में कोरोना का डेल्डा वेरिएंट काफी तेजी से फैल रहा है। जो कि काफी खतरनाक बताया जा रहा है। देश में वैक्सीनेशन का काम जारी है लेकिन 11 करोड़ की जनसंख्या में अभी तक करीब 2 फिसदी लोगों ने ही कोरोना वैक्सीन लगवाई है, जो काफी कम है।
जिसे लेकर सरकार के हाथ पांव फुले हुए हैं। इसी को देखते हुए राष्ट्रपति ने माना कि कोरोना उन मूर्खों की वजह से उत्तेएजित हो रहा है, जो वैक्सीनन नहीं लगवा रहे हैं। दुतेर्ते ने सोमवार रात को अपने संदेश में जनता से कहा, 'आप चुन सकते हैं, आप वैक्सीकन लगवाइये या मैं आपको जेल भेज दूंगा।‘
बता दें, फिलीपींस में कोरोना का डेल्टा वेरिएंट काफी तेजी से अपना पैर पसारते जा रहा है। हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं लेकिन वैक्सीनेशन के लिए लोग आगे नहीं आ रहे हैं। जिसे लेकर सरकार ने चिंता जताई है। बताते चले कि डेल्टा वेरिएंट ने कोरोना की दूसरी लहर में भारत में तबाही मचा दी थी। अब भारत में डेल्टा प्लस का कहर भी देखने को मिल रहा है।
गौरतलब है कि फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते इसके पहले भी इस तरह का विवादित बयान दे चुके हैं। इसके पहले जब फिलीपींस में लॉकडाउन की घोषणा हुई थी तब राष्ट्रपति ने लॉकडाउन का उल्लं।घन करने वालों को गोली मार देने का ऐलान किया था। जिसके बाद इस तरह की कई घटनाएं भी सामने आई थी। अब एक बार फिर से अपने इस बयान को लेकर वह सुर्खियों में बने हुए हैं।
No comments found. Be a first comment here!