दुनिया भर में मुस्लिम देशों की संख्या 57 है. वहीं, मुस्लिमों की कुल आबादी 1.8 बिलियन से ज्यादा है और इसमें लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. पिछले 100 वर्षों में इनकी आबादी में 7 गुना इजाफा देखने को मिला. 1910 में दुनिया भर में मुस्लिमों की आबादी 221 मिलियन के करीब थी, जो 2010 में बढ़कर 1.5 तक पहुंच गई. बताया जा रहा है कि 2015 से 2060 के बीच दुनिया भर में मुस्लिमों की आबादी में 70 फीसदी की वृद्धि देखने को मिल सकती है. चलिए आज हम आपको दुनिया के Top 10 देशों के बारे में बताते हैं, जहां मुस्लिमों की आबादी सबसे ज्यादा है.
Top 10 Muslim Countries in the World
इस्लाम दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला धर्म है. यह सबसे बड़ी आबादी वाला पृथ्वी पर दूसरा सबसे बड़ा धर्म भी है. वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी के मामले में इंडोनेशिया पहले नंबर पर है. इंडोनेशिया के धार्मिक मामलों के मंत्रालय द्वारा 2022 में जारी किए गए डेटा के अनुसार, वहां लगभग 242 मिलियन मुस्लिम और 29 मिलियन ईसाई रहते हैं.
पाकिस्तान इस मामले में दूसरे नंबर पर है. Statista की रिपोर्ट के हिसाब से पाकिस्तान में साल 2022 तक 225.62 मिलियन मुस्लिम थे यानी 22.5 करोड़. पाकिस्तान की कुल आबादी में मुस्लिम आबादी 96 फीसदी से ज्यादा है.
इस सूची में तीसरे नंबर पर भारत है. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक भारत में 20 करोड़ से ज्यादा मुसलमान रहते हैं, जो देश की कुल आबादी का 14.2 फीसदी हैं.
चौथे नंबर पर बांग्लादेश है. बांग्लादेश में मुस्लिम जनसंख्या 146.0 मिलियन है, जो देश की कुल आबादी का 90% हिस्सा हैं. इस देश का संविधान इस्लाम को राज्य धर्म के रूप में घोषित करता है.
विश्व में सबसे अधिक मुस्लिम आबादी के मामले में नाइजीरिया विश्व पर पांचवा सबसे बड़ा देश है.नाइजीरिया में मुस्लिम आबादी 9 करोड़ 50 लाख के करीब है.
वहीं, मिस्र में मुसलमानों की आबादी 8.5 करोड़ से अधिक है और यह दुनिया की छठीं सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश है.
तुर्की में इस्लाम सबसे ज़्यादा प्रचलित धर्म है. यहाँ की 99% आबादी इस्लाम के सुन्नी मजहब का पालन करती है.
हमारी इस लिस्ट में ईरान आठवें नंबर पर है. ईरान की 99 फीसदी आबादी मुसलमानों की है. यहां मुसलमानों की जनसंख्या 86.8 मिलियन से ज्यादा है.
सीआईए वर्ल्ड फैक्टबुक के अनुसार, चीन में भी मुस्लिमों की आबादी काफी ज्यादा है. चीन में इस्लाम को मानने वालों की आबादी, वहां की कुल आबादी का लगभग 1.8% है यानी 25 मिलियन है. वर्ल्ड डाटा के मुताबिक, अल्जीरिया की कुल आबादी 44,903,000 है. यहां मुस्लिम आबादी 99 प्रतिशत है. वहीं, अन्य धर्म की आबादी 1 प्रतिशत है. यह दुनिया में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देशों की सूची में 10 वें नंबर पर है.