Terror attack in USA: अमेरिका के लिए नए साल का आगाज़ दर्द और पीड़ा लेकर आया। न्यू ऑर्लिन्स में एक सिरफिरे ने तेज रफ्तार ट्रक से कई लोगों को कुचल दिया, जिससे कई की जान चली गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लोग इस हादसे से उबर भी नहीं पाए थे कि लास वेगस में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में हुए धमाके ने हर किसी को हिला कर रख दिया।
और पढ़ें: Nimisha Priya Case: यमन में सजा-ए-मौत, क्या भारतीय नर्स की जिंदगी बचा पाएगी ब्लड मनी
लास वेगस में साइबरट्रक ब्लास्ट- Terror attack in USA
लास वेगस में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के सामने खड़े टेस्ला के साइबरट्रक में हुए धमाके में ड्राइवर की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। एफबीआई इस धमाके की जांच कर रही है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि वाहन में अचानक ब्लास्ट होता है और ट्रक आग की लपटों में जलकर खाक हो जाता है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने घटना को लेकर चिंता जताई और इसे आतंकी घटना करार दिया।
ट्रंप और मस्क का कनेक्शन?
इस घटना में कई संयोग सामने आए हैं। जिस साइबरट्रक में ब्लास्ट हुआ, वह ट्रंप होटल के सामने खड़ा था। इस ट्रक को टुरो प्लेटफॉर्म से किराए पर लिया गया था।
लास वेगस पुलिस डिपार्टमेंट के शेरिफ केविन मैक्माहिल ने कहा,
“साइबरट्रक और ट्रंप होटल के इस संयोग ने कई सवाल खड़े किए हैं। हमें इन सवालों के जवाब चाहिए।”
We have now confirmed that the explosion was caused by very large fireworks and/or a bomb carried in the bed of the rented Cybertruck and is unrelated to the vehicle itself.
All vehicle telemetry was positive at the time of the explosion. https://t.co/HRjb87YbaJ
— Elon Musk (@elonmusk) January 1, 2025
एफबीआई का बयान
एफबीआई के स्पेशल एजेंट जेरेमी ने कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह आतंकी हमला है या नहीं।
“हम जांच कर रहे हैं और लोगों के मन में उठ रहे सवालों का जवाब जल्द देने की कोशिश करेंगे।”
पुलिस ने यह भी बताया कि ट्रक के ड्राइवर की पहचान कर ली गई है, जिसने इसे कोलोराडो से किराए पर लिया था। हालांकि, ड्राइवर का नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है।
एलन मस्क का बयान: आतंकी घटना की पुष्टि
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए। मस्क ने लिखा,
“हमारे पास यह पुख्ता जानकारी है कि यह आतंकी घटना है।”
Appears likely to be an act of terrorism.
Both this Cybertruck and the F-150 suicide bomb in New Orleans were rented from Turo. Perhaps they are linked in some way. https://t.co/MM6ehJO3SG
— Elon Musk (@elonmusk) January 1, 2025
मस्क ने दावा किया कि न्यू ऑर्लिन्स की घटना और लास वेगस ब्लास्ट के बीच कनेक्शन हो सकता है। दोनों मामलों में वाहनों को टुरो प्लेटफॉर्म से किराए पर लिया गया था।
मस्क ने हमलावरों की आलोचना करते हुए कहा,
“इन आतंकियों ने गलत वाहन चुना। साइबरट्रक को विस्फोटक फिट करने और ब्लास्ट करने की कोशिश में वे अपने ही हथियार से मात खा गए।”
The evil knuckleheads picked the wrong vehicle for a terrorist attack. Cybertruck actually contained the explosion and directed the blast upwards.
Not even the glass doors of the lobby were broken. https://t.co/9vj1JdcRZV
— Elon Musk (@elonmusk) January 2, 2025
न्यू ऑर्लिन्स: तेज रफ्तार ट्रक से तबाही
नए साल की रात न्यू ऑर्लिन्स के बर्बर स्ट्रीट पर एक तेज रफ्तार पिकअप ट्रक ने दर्जनों लोगों को रौंद दिया। पुलिस के मुताबिक, हमलावर ने मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में हमलावर को मार गिराया गया। इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हुए और घटनास्थल पर विस्फोटक भी बरामद हुए। एफबीआई को शक है कि यह हमला किसी संगठित साजिश का हिस्सा हो सकता है।
हमलावर और साजिश के संकेत
एफबीआई के मुताबिक, न्यू ऑर्लिन्स हमले का आरोपी जब्बार अकेला नहीं था। घटनास्थल से बरामद विस्फोटकों और घटना को अंजाम देने के तरीके से लगता है कि जब्बार के साथ कोई और भी इस साजिश में शामिल था।
क्या न्यू ऑर्लिन्स और लास वेगस घटनाएं जुड़ी हैं?
दोनों घटनाओं में इस्तेमाल किए गए वाहन टुरो प्लेटफॉर्म से किराए पर लिए गए थे। घटनाओं का तरीका और समय संयोग को साजिश में बदलने की ओर इशारा करता है।
और पढ़ें: Elon Musk New Tweet: मस्क ने सोशल मीडिया पर मांगा “सकारात्मक” कंटेंट, आलोचकों ने दिखाया आईना