‘मनी हाइस्ट’ देखकर मिला चोरी का आइडिया, लुटेरों ने कर डाली 400 किलोग्राम सोने की डकैती

Gold Price in India, Gold Rate
Source: Google

आपने नेटफ्लिक्स की मशहूर वेब सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ के बारे में तो सुना ही होगा जिसमें एक प्रोफेसर के निर्देशों का पालन करते हुए लुटेरों का एक गिरोह स्पेन में एक बैंक को लूट लेता है। इस डकैती को इतनी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया जाता है कि चोरों को पकड़ने में पुलिस के भी पसीने छूट जाते हैं।  ठीक इसी कहानी से प्रेरणा लेते हुए कनाडा में कुछ चोरों ने देश की सबसे बड़ी सोने की डकैती को अंजाम दिया। कनाडा में करीब 400 किलो सोने की डकैती हुई है, जिसकी कीमत 20 मिलियन कनाडाई डॉलर (₹1,21,49,90,588) बताई जा रही है। आरोपी ने इस चोरी को अंजाम देने का आइडिया सीरीज देखकर चुराया था।

दरअसल, कनाडा के सबसे बड़े टोरंटो हवाई अड्डे पर 17 अप्रैल, 2023 को एक बड़ी सोने की डकैती हुई थी, जिसमें 6,600 सोने की छड़ें चोरी हो गई थी। इसकी कीमत 20 मिलियन कनाडाई डॉलर से अधिक थी। इसे कनाडा की सबसे बड़ी सोने की डकैती के रूप में बताया गया था।

और पढ़ें: सरबजीत के हत्यारे सरफराज की पाकिस्तान में ‘अज्ञात हमलावर’ ने की हत्या, रणदीप हुडा ने दी प्रतिक्रिया 

 कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है

आईएएनएस के मुताबिक, कनाडा की सबसे बड़ी सोना चोरी के आरोप में पांच दक्षिण एशियाई लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनमें से दो भारतीय मूल के हैं। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में एयर कनाडा के कर्मचारी ब्रैम्पटन के 54 वर्षीय परमपाल सिद्धू भी शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए एक अन्य भारतीय-कनाडाई का नाम अमित जलोटा (40) है, जो टोरंटो के पास ओकविल में रहता है। मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य तीन लोग ब्रैम्पटन के पास जॉर्जटाउन के 43 वर्षीय अम्माद चौधरी, टोरंटो के 37 वर्षीय अली रज़ा और ब्रैम्पटन के 35 वर्षीय प्रसाद परमलिंगम थे। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने ब्रैम्पटन की 31 वर्षीय सिमरन प्रीत पनेसर, जो चोरी के समय एयर कनाडा का कर्मचारी था, ब्रैम्पटन के 36 वर्षीय अर्चित ग्रोवर और मिसिसॉगा के 42 वर्षीय अर्सलान चौधरी के खिलाफ भी वारंट जारी किया है।

ये है पूरा मामला

400 किलोग्राम से अधिक वजन की सोने की छड़ें 17 अप्रैल, 2023 को दो स्विस बैंकों – रायफिसेन और वालकैम्बी द्वारा ज्यूरिख से टोरंटो तक पहुंचाई गई थीं। स्विस बैंकों ने टोरंटो में शिपमेंट की सुरक्षा के लिए मियामी स्थित सुरक्षा कंपनी ब्रिंक को काम पर रखा। सोने की छड़ें टोरंटो हवाई अड्डे पर एयर कनाडा स्टोरेज डिपो में रखी गई थीं।

तीन घंटे बाद एक अज्ञात व्यक्ति आया और फर्जी दस्तावेज देकर सोना ले गया। उसी दिन रात लगभग 9:30 बजे, जब ब्रिंक के कर्मचारी शिपमेंट लेने के लिए कनाडा में एयर कनाडा कार्गो डिपो में पहुंचे, तो सोना पहले ही गायब हो चुका था। ब्रिंक का कहना है कि एयर कनाडा कर्मियों ने शिपमेंट को एक अज्ञात व्यक्ति को जारी कर दिया, जो इसे लेकर भाग गया।

और पढ़ें: भिखारियों का अड्डा बना पाकिस्तान, कराची में 4 लाख प्रोफेशनल भिखारियों ने डाला डेरा! 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here