बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की हत्या की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई है। हत्याकांड को लेकर एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। कोलकाता पुलिस का कहना है कि 13 मई को बांग्लादेश अवामी लीग के सांसद अनवारुल अजीम की उनके न्यूटाउन फ्लैट में गला घोंटकर हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव को सड़ने से बचाने के लिए कई टुकड़ों में काट दिया। इसके बाद उन टुकड़ों को एक विशेष फ्रीजर में रख दिया गया। वहीं बांग्लादेशी सुरक्षा एजेंसियों ने हत्याकांड मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
और पढ़ें: अमेरिका में भारतवंशियों का जलवा! भारतीय मूल की महिला बनीं कैलिफोर्निया में जज
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों ने 14 मई, 15 मई और 18 मई को तीन दिनों तक सांसद के शरीर के हिस्सों को अलग-अलग जगहों पर फेंका था। इस काम के लिए दो लोगों को लगाया गया था। हालांकि पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि शव के टुकड़े कहां फेंके गए।
पहले लापता फिर आई हत्या की खबर
पश्चिम बंगाल पुलिस ने कहा कि उसे बांग्लादेश के सांसद मोहम्मद अनवारुल अजीम के लापता होने की जानकारी मिली है। बाद में पुलिस ने उनकी हत्या की पुष्टि की। पुलिस ने कहा कि बांग्लादेशी सांसद 12 मई को कोलकाता पहुंचे थे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनके शव का पता लगाने और हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए CID को तैनात किया गया है।
साथ ही एसआईटी का भी गठन किया गया है। पश्चिम बंगाल पुलिस की घोषणा के कुछ घंटों बाद बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने ढाका में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद मोहम्मद अनवारुल अजीम की हत्या की पुष्टि की। इस घोषणा के साथ ही बांग्लादेशी गृह मंत्री ने यह भी कहा है कि 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अभी तक हमें यही पता चला है कि इसमें शामिल सभी हत्यारे बांग्लादेशी हैं। यह एक सुनियोजित हत्या थी। हम जल्द ही हत्या की वजह पता लगाएंगे। भारतीय पुलिस हमारा सहयोग कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज में चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बांग्लादेशी सांसद अजीम न्यूज टाउन इलाके के जिस फ्लैट में रह रहे थे, वहां खून के धब्बे मिले हैं। फोरेंसिक टीम ने नमूने एकत्र कर लिए हैं। पुलिस ने बताया कि अजीम दो पुरुषों और एक महिला के साथ कोलकाता के न्यू टाउन स्थित फ्लैट में आए थे। सीसीटीवी फुटेज में दोनों पुरुषों को 15 मई को और महिला को 17 मई को अपार्टमेंट परिसर से निकलते देखा गया था। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये तीनों कौन थे?
आपको बता दें कि अनवारुल अजीम सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी के सांसद थे। वह इलाज के लिए कोलकाता आये थे। अजीम 12 मई को कोलकाता आए और 13 मई को लापता हो गए। उनकी बेटी उनसे लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन बात नहीं कर सकी। इसके बाद ढाका में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद पुलिस को उनकी हत्या की जानकारी मिली।