बांग्लादेश में भारी हिंसा के बाद पीएम शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। इस इस्तीफे की पुष्टि बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकार-उज-जमान ने की है। इससे पहले सेना प्रमुख ने ही हसीना को 45 मिनट के अंदर इस्तीफा देने का अल्टीमेटम दिया था। वहीं, बांग्लादेश में पिछले महीने से चल रहा छात्र आंदोलन अब इतना हिंसक हो गया है कि अपनी जान बचाने के लिए हसीना ढाका छोड़कर सुरक्षित जगह पर चली गई हैं। इस बीच समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने खबर दी है कि शेख हसीना एक सैन्य हेलीकॉप्टर से भारत के लिए रवाना हो गई हैं। उनके बांग्लादेश से भागने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकार-उज-जमान ने ढाका में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। जल्द ही देश चलाने के लिए अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा।”
Bangladesh Army Chief says, “PM Sheikh Hasina has resigned. Interim Government to run the country.” – reports Reuters pic.twitter.com/tGR3FgGVvn
— ANI (@ANI) August 5, 2024
बहन के साथ हसीना ने छोड़ा प्रधानमंत्री आवास
शेख हसीना अपनी बहन के साथ प्रधानमंत्री के सरकारी आवास गणभवन से भागकर सुरक्षित स्थान पर चली गई हैं। आपको बता दें कि सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। हजारों प्रदर्शनकारियों ने देश में लगे कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए ढाका की सड़कों पर मार्च किया और बाद में प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर हमला किया। इसी दौरान प्रदर्शनकारी लगातार शेख हसीना से प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग कर रहे थे, इस बीच आखिरकार हसीना ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
बांग्लादेश छोड़ते हुए शेख हसीना का वीडियो आया सामने
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही हैं जिसमें शेख हसीना और उनकी बहन शेख रेहाना को हेलीकॉप्टर से बांग्लादेश से जाते हुए दिख रही है। सेना प्रमुख जनरल वकार-उस-ज़मान के अनुसार शेख हसीना देश छोड़कर चली गई हैं और एक अंतरिम प्रशासन की स्थापना की जाएगी। मीडिया सूत्रों के अनुसार, वह अपनी बहन के साथ सैन्य हेलीकॉप्टर में सवार होकर भारत आ रही हैं। सीएनएन न्यूज़ 18 के अनुसार, वह पूर्वोत्तर भारत के एक राज्य त्रिपुरा की राजधानी अगरतला पहुँच चुकी हैं।
According to reports, Sheikh Hasina has fled to another country. Can we count it as Bangladesh’s first medal in cross-country?🏅 pic.twitter.com/KHCx5LUGvg
— Trendulkar (@Trendulkar) August 5, 2024
बांग्लादेश में लगा कर्फ्यू
प्रदर्शनकारियों और सत्ताधारी पार्टी के सदस्यों के बीच हुई हिंसा के परिणामस्वरूप लगभग 300 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 14 पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। हिंसा ने हजारों लोगों को चोट पहुंचाई है। बांग्लादेश में भयावह परिस्थितियों के कारण अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है।