रूस की तरफ से हाल ही में दावा किया गया कि उसने एक मिलिट्री सैटेलाइट को कामयाबी के साथ लॉन्च कर दिया। लेकिन अब इस रूसी सेटेलाइट को लेकर ऐसी खबर सामने आई है, जो रूस के दावे पर तो सवाल खड़े करती ही है। साथ ही साथ चिंता भी बढ़ा रही है। दरअसल, खबर ये है कि रूस की ये मिलिट्री सैटेलाइट अंतरिक्ष में खराब होकर बेकाबू हो गई और कभी भी पृथ्वी पर गिर सकती है।
20 टन वजनी रूसी सैटेलाइट के खराब होने से दुनियाभर के अंतरिक्ष वैज्ञानिक चिंता में हैं। वैज्ञानिक कह रहे हैं कि पिछले साल एक चीनी सैटेलाइट भी इस तरह बेकाबू हो गई थी और अब रूसी सैटेलाइट अंतरिक्ष में बेकाबू हुआ है। इन देशों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए, क्योंकि इससे इंसानों की जिंदगी पर काफी खतरा आ जाता है।
रिपोर्ट की मानें तो 20 टन का रूसी सैन्य जासूसी सैटेलाइट को अंगारा ए-5 रॉकेट से लॉन्च किया गया था। सैटेलाइट अंतरिक्ष में खराब होने के बाद बेकाबू हो गया। सोमवार को सैटेलाइट को एक हैवी कैरियरप्लेसेट्स्क स्पेसपोर्ट से रूस ने लॉन्च किया था। रूस की तरफ से दावा किया गया कि कामयाबी के साथ उसने इस सैटेलाइट को लॉन्च कर दिया है, लेकिन अब स्वतंत्र एक्सपर्ट्स का दावा है कि रूस का ये जासूसी सैटेलाइट और बूस्टर रॉकेट की लॉंन्चिंग इसके इंजन में आई खराबी की वजह से फेल हो गई और इसलिए सैटेलाइट धरती पर वापस गिर जाएगा।
विशेषज्ञों ने कहा कि ये अनियंत्रित उपग्रह और उसमें लगा बूस्टर करीब 20 टन का है और आने वाले कुछ हफ्तों में धरती से टकरा सकता है। हालांकि रूसी सेना के हाई कमांड की तरफ से इस दावे को लेकर अब तक कोई बयान नहीं दिया।
रूसी मीडिया की रिपोर्ट की मानें तो पेरसेई को अपने टेस्ट मिशन के दौरान 5 इंजन शुरू करने थे। दूसरे इंजन में गड़बड़ी आ गई, जिसकी वजह से रूसी सैटलाइट अभी भी निचली कक्षा में है और धरती पर गिरने से पहले वहां पर कई हफ्तों तक रह सकता है। सैटलाइट को समुद्र स्तर से 22,236 मील की ऊंचाई पर पहुंचना था। एक्सपर्ट्स के मुताबिक रूसी स्पेस एजेंसी के लिए पिछले तीन साल में ये पहली सबसे बड़ी दुर्घटना है।