भारत में कई विदेशी ब्रांड हैं जो मुख्य बाजार पर कब्जा कर लेते हैं और भारतीय भी अपने स्वदेशी ब्रांड को छोड़ विदेशी ब्रांड को अपनाना शुरू कर देते हैं। लेकिन अब आपका नजरिया बदलने वाला है क्योंकि बिहार का एक जूता ब्रांड रूस में धूम मचा रहा है। रूसी सेना को ‘मेड इन बिहार’ जूते काफी पसंद आ रहे हैं। रूसी सेना इन दिनों यूक्रेन में युद्ध लड़ रही है। वह हाजीपुर में बने ‘मेड इन बिहार’ जूते पहनकर अपना अभियान चला रही है। रूसी सैनिकों के लिए बने खास जूते बिहार की राजधानी पटना से सटे वैशाली जिले में बनते हैं। यूक्रेन के खिलाफ जंग के मैदान में रूसी सैनिक जिन जूतों का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें हाजीपुर स्थित कॉम्पिटेंस एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी रूस के लिए बना रही है।
और पढ़ें: ट्रंप से पहले इन अमेरिकी राष्ट्रपतियों पर हुआ था हमला, इन नेताओं को गंवानी पड़ी थी जान
सिर्फ रूस के लिए बनाए जाते हैं जूते
हाजीपुर में रूसी सैनिकों के लिए जूते बनाने वाली एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जनरल मैनेजर का कहना है कि स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लिए 2018 में यह कंपनी खोली गई थी। उन्होंने कहा कि फिलहाल ये जूते रूसी सैनिकों के लिए बनाए जा रहे हैं, लेकिन बहुत जल्द ये जूते यहां के स्थानीय बाजार में भी दिखाई देंगे।
क्या है इन जूतों की खासियत?
कंपनी के जनरल मैनेजर ने कहा, ‘रूसी सैनिकों के लिए यह जरूरी है कि उनके जूते हल्के हों। साथ ही, जूते फिसलने से रोकने में सक्षम होने चाहिए। उनके तलवे सुरक्षित होने चाहिए और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उनके पैर -40 डिग्री सेल्सियस तक के मौसम में भी सुरक्षित होने चाहिए। इसका मतलब है कि वे इन जूतों की वजह से हर तरह की परिस्थितियों का सामना करने में सक्षम होने चाहिए। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जूते बनाए जाते हैं।’
विदेशों तक होंगे निर्यात
कंपनी के जनरल मैनेजर शिव कुमार रॉय ने बताया कि सबसे अच्छी बात यह है कि यहां बने जूते अब यूरोप में भी भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि अगर क्वालिटी की बात करें तो कंपनी का रिस्पॉन्स अच्छा है और रूस में भी यह निर्माताओं में नंबर वन है। इस पूरी कंपनी में 300 कर्मचारी काम करते हैं, जिसमें से 70% कर्मचारी महिलाएं हैं। पिछले साल कंपनी ने 100 करोड़ का कारोबार किया, जिसमें 15 लाख जोड़ी जूते बनाए गए।
हाजीपुर की यह कंपनी इटली, फ्रांस, स्पेन और यूके जैसे यूरोपीय बाजारों में लग्जरी डिजाइनर या फैशन शूज का निर्यात भी करती है। कंपनी के फैशन डेवलपमेंट और मार्केटिंग हेड ने बताया कि हमारा उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के लिए हाई-एंड शूज तैयार करना है। हमने हाल ही में बेल्जियम की एक कंपनी के साथ बातचीत शुरू की है और अगले कुछ महीनों में कुछ कंपनियां हमारे कारखाने का दौरा करेंगी।
और पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप पर हुई फायरिंग का वीडियो आया सामने, पीएम मोदी से लेकर बाइडेन तक ने दी प्रतिक्रिया