अमेरिका में इस साल के आखिर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। इस चुनाव के लिए रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप भी रैली कर रहे हैं। इस बीच उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली है। दरअसल, रैली के दौरान एक हमलावर ने ट्रंप पर गोली चला दी, गोली ट्रंप के कान को छूते हुए गुजर गई। हमले के बाद सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर ने तुरंत हमलावर को मार गिराया। इस घटना में रैली में मौजूद एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई। इस बीच जो बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की है। भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना की निंदा की है।
और पढ़ें: पाकिस्तान में हिंदुओं की दुर्दशा के बीच दलित बेटी कृष्णा कुमारी ने रचा इतिहास, बनी सीनेटर
घटना से जुड़ा विडियो आया सामने
जानकारी के मुताबिक, ट्रंप पेंसिलवेनिया के बटलर के एक मैदान में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जैसे ही वह मंच पर पहुंचे और अपना भाषण शुरू किया, उसके कुछ ही मिनट बाद फायरिंग की आवाज सुनाई दी। एक वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही फायरिंग की आवाज सुनाई देती है, बिल्डिंग की छत पर मौजूद स्नाइपर हरकत में आ जाता है और अगले ही सेकंड में शूटर को मार गिराता है।
Footage of the Sniper taking shots at the shooter who shot at Donald Trump & grazed his ear pic.twitter.com/JICcQNUjIl
— FearBuck (@FearedBuck) July 14, 2024
हमलावर की हुई पहचान
डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाले की पहचान पेंसिल्वेनिया के बेथेल पार्क निवासी थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में हुई है। वह महज 20 साल का युवक था। पुलिस ने घटनास्थल से AR-15 सेमी-ऑटोमैटिक राइफल बरामद की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक ने इसी हथियार से डोनाल्ड ट्रंप और उनकी रैली पर फायरिंग की थी। यूएस सीक्रेट सर्विस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की जिसमें हमलावर के सिर में गोली लग गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बंदूकधारी रिपब्लिकन पार्टी से जुड़ा था
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंदूकधारी उस मंच से करीब 120 मीटर दूर था, जहां से डोनाल्ड ट्रंप अपना भाषण दे रहे थे। वह एक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की छत पर खड़ा था। उसने वहीं से निशाना साधकर फायरिंग की। इस घटना की जांच में पता चला है कि डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने का आरोपी थॉमस मैथ्यू क्रुक्स रिपब्लिकन पार्टी से जुड़ा था और नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में पहली बार वोट देने जा रहा था। अमेरिका में वोट देने की न्यूनतम उम्र 18 साल है। ऐसे में यह हैरान करने वाली बात है कि रिपब्लिकन पार्टी का समर्थक होने के बावजूद पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर हमला किया गया।
पीएम मोदी ने किया पोस्ट
डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले को लेकर पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “मैं अपने मित्र डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं। मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” प्रधानमंत्री ने घटना में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना भी जताई। उन्होंने कहा, “अमेरिकी लोगों के लिए हमारी प्रार्थनाएं।”
बाइडन ने की आलोचना
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इस घटना पर खेद और चिंता जताई है। घटना के समय अमेरिकी राज्य डेलावेयर में मौजूद बाइडेन ने कहा कि अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। हम देश में ऐसी घटनाएं नहीं होने दे सकते और न ही ऐसा होने देंगे।
और पढ़ें: कौन हैं कीर स्टारमर जिन्होंने ऋषि सुनक को दिखाया सत्ता से बाहर का रास्ता, यहां जानें पूरी जानकारी