कोरोना महामारी ने दुनिया को एक बार फिर दहशत में ला दिया। कोरोना का नया ओमीक्रोन वेरिएंट कई देशों में तबाही की वजह बन रहा है। इस वक्त कई जगहें हालात बद से बद्दतर होते चले जा रहे है। इस बीच वैक्सीनेशन पर और ज्यादा फोकस किया जाने लगा है। क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है कि जिन लोगों को वैक्सीन लगी है, उनके लिए ये ओमीक्रोन वेरिएंट उतना खतरनाक नहीं। कई देश तो बूस्टर डोज भी लगवा रहे हैं।
बावजूद इसके कई लोग अब तक वैक्सीन लगवाने से आनकानी करते नजर आ रहे है। एक देश में तो लोग वैक्सीन ना लगवानी पड़े, इसके लिए एक अजब ही फॉर्मूला अपनाते नजर आ रहे हैं। यहां लोग कोरोना के मरीजों के साथ पार्टीज कर रहे है, जिससे वो खुद इस वायरस से संक्रमित हो जाएं।
मामला इटली का है। यहां कई लोग वैक्सीनेशन के खिलाफ हैं, जिसके चलते वो पैसे देकर कोरोना संक्रमितों के साथ पार्टी भी कर रहे हैं। गौरतलब है कि इटली कोरोना की भयंकर मार झेल चुका है। यहां कोरोना वायरस काफी तबाही मचा चुका है। बावजूद इसके लोग वैक्सीन नहीं लगवाना चाह रहे हैं।
इटली में लोग पैसे देकर कोरोना संक्रमितों के साथ डिनर करने और वाइन पीने का ट्रेंड चालू हो गया। इसके लिए लोग 160 डॉलर यानी 10 हजार रुपये के भारी रकम का भुगतान भी कर रह है।
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार इटली में जो लोग कोरोना संक्रमित होने के लिए संक्रमितों के साथ वाइन पी रहे हैं और डिनर कर रहे हैं, उन्हें एंटी वैक्सर का नाम दिया गया है। ऐसे लोगों का मानना है कि वैक्सीन इनको नुकसान करेगी, जिसके चलते वो संक्रमितों के साथ डिनर कर रहे हैं, जिससे ये लोग भी कोरोना संक्रमित हो जाए।
बता दें कि इटली में एक फरवरी 2022 से 50+ का वैक्सीनेशन अनिवार्य हो जाएगा। टीका नहीं लगवाने वालों को जुर्माना भरना पड़ सकता है। यहीं नहीं नौकरीपेशा लोगों की नौकरी भी जा सकती है। इटली सरकार की घोषणा के बाद ही लोगों ने संक्रमितों के साथ मिलना, उठना, बैठना और पार्टियां शुरू कर दी। जिससे वो ठीक होकर पास प्राप्त कर लेंगे।