इस्लामाबाद में SAARC शिखर सम्मेलन होने वाला है, जिसके लिए पाकिस्तान की तरफ से भारत को न्यौता भेजा गया है। समिट में पाकिस्तान को भारत शामिल कराना चाहता है, जिसके लिए वो काफी बैचेन है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि अगर भारत फिजिकली इस समिट का हिस्सा नहीं बन सकता, तो वो वर्चुअली शामिल हो सकता है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि हम सभी सदस्य देशों को निमंत्रण देते हैं। SAARC में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं। लेकिन भारत की तरफ से कहा गया है कि उसे पाकिस्तान ने अब तक कोई औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला। अब पाकिस्तान ने भारत को समिट में आने का निमंत्रण भेजा है। बता दें कि पाकिस्तान 19वें SAARC सम्मेलन की मेजबानी करने की बात कह रहा है।
पाकिस्तान का कहना है कि अपनी जिद की वजह भारत सार्क को निष्प्रभावी करने की कोशिश कर रहा है। वो बैठक के लिए इस्लामाबाद नहीं आना चाहता। मैं फिर 19वीं SAARC समिट के लिए भारत को न्यौता भेजना चाहता हूं। अगर भारत इस्लामाबाद नहीं आना चाहता, तो वो वर्चुअली बैठक में शामिल हो सकता है। लेकिन उसको बाकी देशों को समिट में हिस्सा लेने से नहीं रोकना चाहिए।
SAARC का 19वां शिखर सम्मेलन 2016 को इस्लामाबाद में होने वाला था, लेकिन तब उरी हमले की वजह भारत ने इसमें हिस्सा नहीं लिया। भारत के बाद बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान ने भी SAARC सम्मेलन में शामिल होने से इनकार कर दिया। जिसकी वजह से पाकिस्तान को ये बैठक रद्द करना पड़ा। इसके बाद से ही बैठक का आयोजन नहीं हो पाया। पाकिस्तान इस बैठक को कराने के लिए बेताब है, जिसकी वजह से वो भारत पर इस तरह के आरोप लगा रहा है।