Pakistan Airstrike on Taliban: दुनिया के कई हिस्सों में युद्ध का माहौल है और इस बीच पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Pakistan vs Afghanistan) के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। मंगलवार को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पूर्वी पक्तिका प्रांत में बड़ी एयरस्ट्राइक की, जिसमें 46 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। इस घटना ने दोनों देशों के बीच संबंधों को और खराब कर दिया है।
और पढ़ें: Cancer Vaccine Russia: 2025 तक होगी लॉन्च, सदी की सबसे बड़ी खोज का दावा
क्या है मामला? (Pakistan Airstrike on Taliban)
पाकिस्तान और तालिबान के बीच तनाव कोई नई बात नहीं है। यह तनाव तब और गहरा गया जब पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के बरमल जिले में चार जगहों पर हवाई हमले किए। तालिबान सरकार के उप प्रवक्ता हमदुल्ला फितरत ने बताया कि इस हमले में कई घर तबाह हो गए और मरने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
Pakistani airstrikes targeted multiple locations in the Laman and Margha areas of Barmal in Paktika province of Afghanistan close to the Pak-Afghan border; militant sources. Reports indicate casualties, including women and children. pic.twitter.com/Jeb4MgmI5B
— Saleem Mehsud (@SaleemMehsud) December 24, 2024
तालिबान ने दी खुली चुनौती
पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक (Pakistan Airstrike on Afghanistan) के बाद तालिबान ने इसे “क्रूर कार्रवाई” करार दिया और खुलेआम चेतावनी दी कि इसका जवाब दिया जाएगा। तालिबान सरकार के रक्षा मंत्रालय ने कहा, “पाकिस्तान को समझना चाहिए कि इस तरह की कार्रवाई से समस्या का समाधान नहीं होगा। इस्लामी अमीरात अपने क्षेत्र और जनता की रक्षा करना अपना अधिकार समझता है। हम इसका बदला जरूर लेंगे।”
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव का कारण
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच यह तनाव पिछले कुछ वर्षों में बढ़ा है। इसका मुख्य कारण अफगानिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) आतंकवादियों की मौजूदगी है। पाकिस्तान का आरोप है कि अफगान तालिबान, TTP को शरण दे रहा है, जो लगातार पाकिस्तान में हमले कर रहा है।
खामा प्रेस के अनुसार, TTP ने हाल के महीनों में पाकिस्तान के सुरक्षा बलों पर कई हमले किए हैं। पाकिस्तान का दावा है कि अफगानिस्तान में मौजूद TTP लड़ाके और उनके कमांडर तालिबान की मदद से पाकिस्तान में अशांति फैला रहे हैं।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हमले
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में इस तरह की कार्रवाई की हो। इससे पहले मार्च 2024 में भी पाकिस्तान ने पक्तिका और सापर जिलों में बमबारी की थी। इसके अलावा, पाकिस्तान ने ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान इलाके में भी इसी तरह के हवाई हमले किए थे।
टीटीपी का बढ़ता प्रभाव
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद TTP का प्रभाव तेजी से बढ़ा है। यह संगठन कई बार पाकिस्तान में हमले कर चुका है, जिनमें बड़ी संख्या में पाकिस्तानी जवान और आम नागरिक हताहत हुए हैं। पाकिस्तान ने दावा किया है कि हाल की एयरस्ट्राइक में TTP के कई विद्रोही मारे गए हैं।
तनाव के दूरगामी प्रभाव
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर पूरे क्षेत्र पर पड़ सकता है। दोनों देशों के बीच इस तरह की कार्रवाई न केवल मानवता के लिए खतरा है, बल्कि इससे क्षेत्रीय शांति और स्थिरता भी प्रभावित हो सकती है।
और पढ़ें: सीरिया में असद का तानाशाही युग समाप्त: अचानक गिरा 53 साल पुराना शासन