बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस काजोल, तमिल के सुपरस्टार सूर्या और जानी-मानी लेखक और निर्देशक रीमा कागती को ऑस्कर अवॉर्ड देने वाली संस्था एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स एंड साइंसेज की मेंबरशिप का प्रस्ताव दिया है।
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स एंड साइंसेज ने जानकारी दी कि साल 2022 में 44 प्रतिशत महिलाएं होंगी, जिसमें 50 प्रतिशत महिलाएं अमेरिका से बाहर कि होंगी। इनमें से 37 प्रतिशत महिलाएं वो होंगी जिन्हे ज्यादातर representation का मौका नहीं मिलता। एकेडमी ने ये भी बताया कि अगर इनवाइटेड सेलेब्रिटी मेंबरशिप ले लेते है तो उन्हें 95वें एकेडमी अवॉर्ड में वोटिंग करने का मौका मिलेगा।
इतने लोगों को मिला इन्विटेशन
इसके अलावा एकेडमी ने 397 नए लोगों को मेंबरशिप लेने के लिए इन्विटेशन भेजा है। एकेडमी ने जारी किए स्टेटमेंट में कहा है कि मेंबरशिप लिस्ट में केवल उन्हीं सेलेब्स को इन्वाइट किया गया है, जिन्होंने थिएट्रिकल मोशन पिक्चर में योगदान दिया है। मेंबर का चुनाव करते समय ये देखा जाता है कि उनकी कमिटमेंट्स, डेडिकेशन और प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन कितनी है।
53 देशों को मेंबर बनने का मिला निमंत्रण
बता दें कि 53 देशों को सदस्यता के लिए निमंत्रण भेजा गया है। इसके अलावा इस बार जो सेलेब्स इनवाइटेड है, उनमें से 71 लोग ऑस्कर नॉमिनी और 15 ऑस्कर विनर शामिल है।
गौरतलब है कि 90s में लोगों के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री काजोल दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और कुछ कुछ होता है जैसी फिल्मों से इंटरनेशनल लेवल पर पहचान हासिल की है। इसके अलावा तमिल एक्टर सूर्या ने जय भीम जैसी फिल्मों से इंटरनेशनल लेवल पर लोकप्रियता हासिल की।
ये रह चुके हैं ऑस्कर विनर
इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में ऑस्कर विनर रह चुके ये शख्सियत अभिताभ बच्चन, विद्या बालन, शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, आदित्य चोपड़ा, एकता कपूर जैसे कई और ऑस्कर विजेता बहुत पहले से ही एकडेमी के मेंबर है।
ये सभी एक्टर्स है शामिल
बता दें कि 2022 में आमंत्रित किए गए लोगों में से काजोल और सूर्या के अलावा कुल 30 एक्टर्स शामिल है। इसमें 21 डायरेक्टर्स, 9 कास्टिंग डायरेक्टर्स, 12 फिल्म एडिटर्स, 10 कोरियोग्राफर्स, 11 कॉस्ट्यूम डिसाइनर्स, 13 मेकअपआर्टिस्ट्स के साथ हेयर स्टाइलिस्ट्स, 12 म्यूजिक आर्टिस्ट्स, 13 फिल्म निर्माता, 16 प्रोडक्शन डिजाइनर, 25 मार्केटिंग और पीआर (PR), 41 शॉर्ट फिल्म्स, 38 डॉक्यूमेंट्री मेकर्स और 26 एक्जीक्यूटिव्स को इन्वाइट किया गया है।