अलकायदा के पूर्व प्रमुख ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन के बारे में कहा जा रहा है कि वह अभी जिंदा है। हमजा बिन लादेन इस समय अफगानिस्तान में तालिबान शासन में आतंकी संगठन अलकायदा का नेतृत्व कर रहा है। हमजा के बारे में दावा किया गया था कि वह 2019 में अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया, लेकिन अब खुफिया रिपोर्ट से पता चला है कि वह जिंदा है। साथ ही वह तालिबान और स्थानीय आतंकी संगठनों के साथ मिलकर खौफनाक साजिशें रच रहा है। तालिबान के ज्यादातर बड़े नेता भी इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं। यह भी कहा जा रहा है कि उसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों का समर्थन मिल रहा है। साथ ही उसकी देखरेख में अफगानिस्तान में आतंकियों के लिए नए ट्रेनिंग कैंप बनाए गए हैं।
भाई के साथ मिलकर संभाल रहा अलकायदा
ब्रिटिश टैब्लॉयड मिरर यूके के अनुसार, अलकायदा कथित तौर पर अमेरिका और ब्रिटेन सहित अन्य पश्चिमी देशों पर हमले की तैयारी कर रहा है। इसी कारण से आतंकवादी लड़ाकों को फिर से प्रशिक्षित किया जा रहा है। विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि हमजा के नेतृत्व में आतंकवादी संगठन और मजबूत हुआ है। इसके अलावा, हमजा की मौजूदगी अलकायदा और तालिबान के बीच संबंधों को मजबूत कर रही है। हमजा का भाई अब्दुल्ला बिन लादेन भी कथित तौर पर अलकायदा के अभियानों में सक्रिय है।
ईरान में लिए हुए था शरण
ऐसा माना जाता है कि हमजा बिन लादेन और उसकी चार पत्नियाँ सीआईए से बचने के लिए काफी समय तक ईरान में सुरक्षित रहने की कोशिश कर रही थीं। 2019 में अफ़गानिस्तान में अमेरिकी बमबारी में उसके मारे जाने के दावों के बावजूद, कोई डीएनए सबूत नहीं मिला। मिरर की कहानी में उल्लिखित हालिया खुफिया जानकारी के अनुसार, अल-कायदा अफ़गानिस्तान के विभिन्न जिलों में स्थित सुरक्षित घरों का उपयोग करके सदस्यों को ईरान से आने-जाने की सुविधा प्रदान करता है।
डोनाल्ड ट्रंप ने किया था मारे जाने का दावा
गौरतलब है कि 2019 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने दक्षिण-पूर्वी अफ़गान प्रांत ग़ज़नी में हमज़ा पर हवाई हमले को सफलतापूर्वक अधिकृत किया था। इस हमले में, सीआईए को कोई डीएनए सबूत नहीं मिला। पहले, यह माना जाता था कि हमज़ा और उसकी चार पत्नियाँ सीआईए से बचने के लिए लंबे समय तक ईरान में सुरक्षा की तलाश में थीं। ट्रम्प ने व्हाइट हाउस के एक बयान में कहा कि यह कार्रवाई अफ़गानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में हुई थी, लेकिन उन्होंने कोई अन्य विवरण नहीं दिया।
बता दें, हमजा के पिता ओसामा बिन लादेन को 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद स्थित एक परिसर में अमेरिकी विशेष बलों ने मार गिराया था। उसने 11 सितंबर 2001 को अमेरिका पर हुए हमलों को मंजूरी दी थी, जिसमें लगभग 3,000 लोग मारे गए थे।
और पढ़ें: कारगिल युद्ध पर पाकिस्तान का कबूलनामा, 25 साल बाद पाक सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने उगला सच