पाकिस्तान के अपदस्थ नवाज शरीफ ने पाक पीएम इमरान खान पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इमरान खान को भारत में कठपुतली नेता कहा जाता है। वो इसलिए क्योंकि 2018 में शक्तिशाली सेना सत्ता में लेकर आई।
नवाज शरीफ इन दिनों लंदन में हैं और वो वहीं अपना इलाज करा रहे हैं। गुरुवार को नवाज ने लाहौर में आयोजित पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की एक बैठक में वीडियो लिंक के जरिए हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में प्रधानमंत्री इमरान खान को ‘कठपुतली’ कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पूरी दुनिया को मालूम है कि वो कैसे सत्ता में आए। अमेरिका में तो ये कहते हैं कि इमरान के पास मेयर से भी कम अधिकार है। इमरान आम लोगों के वोटों से नही बल्कि सैन्य प्रतिष्ठान की मदद में सत्ता में आए।
गौरतलब है कि 71 साल के नवाज शरीफ भ्रष्टाचार से जुड़े दो मामलों में दोषी पाए जा चुके हैं। 2019 से ही नवाज लंदन में रह रहे हैं। तब उनको लाहौर हाईकोर्ट ने सिर्फ चार हफ्तों के लिए इलाज कराने की वजह से विदेश जाने की अनुमति दी थीं। 2018 के आम चुनाव में शरीफ ने पार्टी की बैठक में चुनाव के धांधली के जरिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की कठपुतली सरकार को थोपने के लिए थलसेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद पर भी निशाना साधा।
नवाज शरीफ बोले कि इमरान खान कहा करता था कि वो अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में जाने के बदले आत्महत्या कर लेगा। दरअसल, इमरान खान ने तत्कालीन पाकिस्तानी सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से कर्ज लेने पर तीखी आलोचना की थी। शरीफ ने मौजूदा पीएम इमरान खान की उसी टिप्पणी का जिक्र किया।