NASA Astronauts Salary: दुनिया की सबसे बड़ी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के दो वरिष्ठ अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले 9 महीनों से अंतरिक्ष में फंसे हुए थे। ये दोनों अंतरिक्ष यात्री पिछले साल जून में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) गए थे, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण वे वहीं फंस गए थे। अब आखिरकार ये दोनों अंतरिक्ष यात्री धरती पर लौट आए हैं। स्पेसएक्स का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट बुधवार 3:27 बजे इन अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर धरती पर उतरा। इस दौरान सवाल उठता है कि NASA अपने एस्ट्रोनॉट्स को कितनी सैलरी देता है और उन्हें कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं। इस रिपोर्ट में हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे।
NASA एस्ट्रोनॉट्स की सैलरी कितनी होती है? (NASA Astronauts Salary)
NASA के एस्ट्रोनॉट्स को अमेरिकी सरकार के कर्मचारियों के लिए निर्धारित जनरल सर्विस (GS) पे स्केल के आधार पर सैलरी मिलती है। स्पेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, आमतौर पर एस्ट्रोनॉट्स को GS 12-13 के आधार पर सैलरी मिलती है, जिसके तहत उनकी सालाना तनख्वाह 84,365 डॉलर (लगभग 73 लाख रुपये) से लेकर 1,15,079 डॉलर (लगभग 1 करोड़ रुपये) तक हो सकती है। वहीं, NASA की वेबसाइट के अनुसार, औसतन एस्ट्रोनॉट्स की सालाना सैलरी 1,52,258 डॉलर (लगभग 1.32 करोड़ रुपये) होती है।
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की सैलरी कितनी है?
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर NASA के सबसे अनुभवी एस्ट्रोनॉट्स में से हैं, जिसके कारण उनकी सैलरी भी अधिक है। उन्हें GS-15 ग्रेड के तहत सैलरी दी जाती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, GS-15 ग्रेड में आने वाले कर्मचारियों के लिए सालाना सैलरी 1,25,133 डॉलर से 1,62,672 डॉलर (लगभग 1.08 करोड़ रुपये से 1.41 करोड़ रुपये) के बीच होती है। ISS पर 9 महीने के मिशन को देखते हुए, उनकी कमाई लगभग 93,850 डॉलर से 1,22,004 डॉलर (लगभग 81 लाख रुपये से 1.05 करोड़ रुपये) के बीच हो सकती है।
NASA एस्ट्रोनॉट्स को क्या सुविधाएं मिलती हैं?
NASA अपने एस्ट्रोनॉट्स को सैलरी के अलावा अन्य कई सुविधाएं भी देती है। इनमें हाउसिंग अलाउंस शामिल है, जिससे वे अपने रहने का खर्च उठा सकें। कुछ शर्तों पर नासा के कर्मचारियों को कार लोन भी उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा, हेल्थ इंश्योरेंस भी एक महत्वपूर्ण सुविधा है, जिसे हर कर्मचारी को मुहैया कराया जाता है। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर दोनों को ही हेल्थ इंश्योरेंस मिला हुआ है।
हालांकि, NASA एस्ट्रोनॉट्स को ओवरटाइम के लिए कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं करता है। रिटायर्ड NASA एस्ट्रोनॉट कैडी कोलमैन के अनुसार, एस्ट्रोनॉट्स को ओवरटाइम की जगह आकस्मिक व्यय के तौर पर एक छोटा सा डेली स्टाइपेंड मिलता है, जो केवल 4 डॉलर (लगभग 347 रुपये) होता है। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को 8 दिन के मिशन पर भेजा गया था, लेकिन वे 287 दिन ISS पर रहे। इस हिसाब से उन्हें एक्स्ट्रा स्टाइपेंड के तौर पर 1,148 डॉलर (लगभग 1 लाख रुपये) मिलेंगे, जो अपेक्षाकृत कम है।
NASA के एस्ट्रोनॉट्स को मिलने वाली सैलरी और सुविधाएं उन्हें एक समृद्ध और सुरक्षित जीवन जीने में मदद करती हैं, लेकिन अंतरिक्ष में बिताए गए समय की कठिनाइयों और चुनौतियों को देखते हुए, उनके प्रयासों की सच्ची कद्र तब होती है जब वे धरती पर लौटते हैं। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर जैसे अनुभवी एस्ट्रोनॉट्स की कड़ी मेहनत और समर्पण को न केवल उनकी सैलरी से, बल्कि उनकी असाधारण यात्राओं से भी पहचाना जाता है।