तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का एक बेहद ही खूंखार और मोस्ट वॉटेंड आतंकी ढेर हो गया। TTP के आतंकी खालिद बटली उर्फ मोहम्मद खुरासानी को अफगानिस्तान के नांगरहार में मृत पाया गया। मोहम्मद खुरासानी पाकिस्तान में कई बड़े आतंकी हमलों को अंजाम दे चुका है। उसने ही 2014 में सैन्य स्कूल में हुआ सबसे खतरनाक हमला भी शामिल है, जिसमें 150 बच्चों की जान गई थी।
खबरों की मानें तो TTP कमांडर खुरासानी अफगानिस्तान के नांगरहार के प्रांत में मारा गया। ये पाकिस्तान के नागरिक और सुरक्षाकर्मियों की हत्या में शामिल रहा। एक सुरक्षा अधिकारी ने खुरासानी के मारे जाने की पुष्टि की।
समाचार एजेंसी AFP की मानें तो एक पाकिस्तानी अधिकारी ने बताया कि इसको लेकर हम लोग अफगानिस्तान से सूचना इकट्ठा करने में जुटे हुए हैं कि आखिर खुरासानी का कैसे पता लगाया गया और उसे ढेर किया गया। अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर उसे किसने ढेर किया।
खुरासानी पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र का रहने वाला था। 2007 में खुरासानी खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात में चरमपंथी रैंक में शामिल हो गया। सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक वो आतंकवादी नेता मुल्ला फजलुल्लाह का करीबी बन गया था, जो आगे जाकर TTP का चीफ बना। 2014 में खुरासानी को TTP का प्रवक्ता बनाया गया। इसके बाद से ही वो आतंकियों के प्रचार अभियान में अहम भूमिका निभा रहा था।