भारत और मालदीव के बीच चल रहे विवाद के बीच पर्यटक मालदीव को छोड़कर लक्षद्वीप का रुख कर रहे है. वहीं इस बीच अब मालदीव ने चीन से मदद मांगी है. मालदीव ने चीन से ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को उनके देश भेजने का अनुरोध किया है साथ ही चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव की भी जमकर तारीफ की है. ये वही परियोजना है जिसके चक्कर में पाकिस्तान, श्रीलंका साथ ही नेपाल बर्बाद हो चुके हैं और अब मालदीव भी बर्बाद होने वाला है.
Also Read- जानिए राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में क्यों नहीं जा रहे हैं चारों शंकराचार्य ?.
चीन ने एअरपोर्ट के जरिए दिया था कर्ज
जानकारी के अनुसार, चीन से बड़े पैमाने पर कर्ज लेकर पाकिस्तान और श्रीलंका बर्बाद हो गये तो वहीं नेपाल भी बर्बाद होने के कगार पर है. दरअसल, चीनी कर्ज से बने पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अब तक सिर्फ 5 अंतरराष्ट्रीय चार्टर उड़ानें ही उतरी हैं. इस हवाई अड्डे पर परिचालन 1 जनवरी 2023 को शुरू हुआ था. चीन ने इस हवाई अड्डे को 10 लाख यात्रियों की क्षमता वाला बनाया है. लेकिन, यह हवाई अड्डा अब नेपाल के लिए बोझ बनता जा रहा है क्योंकि यहाँ पर पर्यटक नहीं आ रहे हैं जिसकी वजह से कमाई नहीं हो रही है और ये एअरपोर्ट इस समय नेपाल के लिए बड़ा सरदर्द बन चुका है.
पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नागरिक उड्डयन प्राधिकरण कार्यालय ने खुलासा किया है कि पूरे वर्ष में केवल पांच अंतरराष्ट्रीय उड़ानें हुईं हैं. जिसकी वजह से नेपाल इस एअरपोर्ट की वजह से बड़ी परेशानी का सामना कर रहा है. पोखरा अंतरराष्ट्र्रीय हवाई अड्डे का निर्माण एक्जिम बैंक ऑफ चाइना से 22 बिलियन रुपये का कर्ज लेकर बनाया है और चीन के एक्जिम बैंक के साथ 1.37 अरब चीनी युआन का ऋण समझौता किया जिसके हिसाब से 344.46 मिलियन युआन पर ब्याज नहीं देना होगा, जबकि शेष राशि पर 2 प्रतिशत ब्याज देना होगा. इस ऋण की छूट अवधि 7 वर्ष है और इसे कुल 20 वर्षों में चुकाना होता है.
श्रीलंका को भी दिया बड़ा कर्ज
आपको बता दें, नेपाल से पहले चीन ने ऐसा ही एअरपोर्ट श्रीलंका में बनाया था जिसका नाम हंबनटोटा एअरपोर्ट है लेकिन इस समय ये एअरपोर्ट वीरान पड़ा हुआ है इस एअरपोर्ट से कमाई नहीं हो रही है ज्सिकी वजह से ये एअरपोर्ट कर्ज नहीं चुका पा रहा है.
वहीँ अब मालदीप ने भी चीन का रुख किया है जिसका बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि चीन की साजिश के तहत अब मालदीप भी बर्बाद हो सकता है.
Also Read- श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सिख लगाएंगे अयोध्या में लंगर.