रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश की महिलाओं से एक अपील की है और ये अपील महिलाओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने को लेकर है. वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ये अपील मॉस्को में वर्ल्ड रशियन पीपुल्स काउंसिल को संबोधित करते हुए की है और इस दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि महिलाओं कम से कम आठ बच्चे पैदा करने चाहिए.
Also Read-
पुतिन ने की महिलाओं से बच्चे पैदा करने की अपील
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वर्ल्ड रशियन पीपुल्स काउंसिल को संबोधित करते हुए जहाँ महिलाओं से बच्चे पैदा करने की अपील की है उस वर्ल्ड रशियन पीपुल्स काउंसिल का आयोजन मॉस्को के ऑर्थोडॉक्स चर्च की ओर से किया गया था. इस आयोजन में रूस के कई समुदायों के प्रतिनिधि शामिल थे और यहाँ पर ही राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने महिलाओं से बच्चे पैदा करने की अपील की
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मॉस्को में वर्ल्ड रशियन पीपुल्स काउंसिल को संबोधित करते हुए कहा कि आज छोटे परिवारों की वजह से देश में जनसंख्या संकट बढ़ रहा है. ऐसे में देश की महिलाएं अधिक से अधिक बच्चे पैदा करें और बड़े-बड़े परिवारों को आदर्श बनाएं.
इसी के साथ राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे कई जातीय समूहों ने चार, पांच या उससे भी अधिक बच्चों को पैदा करने की परंपरा को संरक्षित रखा है. उन्हें आगे कहा कि हमारी कई दादी और परदादी के सात, आठ या उससे भी ज्यादा बच्चे थे. ऐसे में हमें उसी परंपरा को अपनाना होगा.पुतिन ने कहा, “आइए हम इन शानदार परंपराओं को पुनर्जीवित करें. बड़े परिवारों को आदर्श बनाए.”
वहीं उन्होंने ये भी कहा कि सभी रूसी सार्वजनिक संगठनों और पारंपरिक धर्मों को परिवारों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और यही सालों-साल पुराने रूस का भविष्य होना चाहिए.
युद्ध की वजह से रूस को भी हुआ है बड़ा नुकसान
आपको बता दें, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का ये बयान ऐसे समय आया है जब रूस और यूक्रेन जंग को शुरू हुए 20 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है. जहाँ इस जंग में रूस के लाखों सैनिक मारे जा चुके हैं. ओ वहन नवंबर में यूके के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया था कि यूक्रेन के साथ जंग में रूस के तीन लाख से ज्यादा सैनिकों की मौत हो गई है. वहीं पिछले साल फरवरी में यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से देश में 3 तीन लाख से अधिक लोग हताहत हुए हैं और 9 लाख लोगों को देश छोड़ चले गए हैं. इसी के साथ रूस की जन्म दर 1990 के दशक से लगातार गिर रही है जो आने वाले समय में रूस के बड़ी समास्या हो सकती है.
Also Read-