Who is Tulsi Gabbard: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपनी आगामी प्रशासनिक टीम का गठन शुरू कर दिया है। उन्होंने नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर (DNI) के पद के लिए पूर्व सांसद और लेफ्टिनेंट कर्नल तुलसी गबार्ड के चयन की घोषणा की है। इस नियुक्ति को लेकर ट्रंप ने गबार्ड की निडरता और समर्पण पर भरोसा जताया है। इस घोषणा को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ‘ट्रंप वॉर रूम’ के जरिए साझा किया गया, जिससे राजनीतिक गलियारों में उनकी नई टीम को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
और पढ़ें:जानें कौन हैं ट्रंप कैबिनेट में अहम पद पाने वाले अरबपति विवेक रामास्वामी? भारत से रहा गहरा नाता
जानिए कौन हैं तुलसी गबार्ड? (Who is Tulsi Gabbard)
तुलसी गबार्ड पहले डेमोक्रेटिक पार्टी में कार्यरत थीं। उन्होंने 2013 से 2021 तक अपने कर्तव्यों का प्रभावी ढंग से पालन किया। 2020 में उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। हालांकि, बिडेन की जीत के बाद उन्होंने उनका समर्थन किया। 2022 में उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी छोड़ दी और बिडेन की कट्टर आलोचक बन गईं। 2022 में उन्होंने निर्दलीय के तौर पर चुनाव भी लड़ा। उन्हें ट्रंप के लिए संभावित उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर भी देखा जा रहा था।
भारत से क्या रिश्ता? (Tulsi Gabbard connection with india)
तुलसी गबार्ड को अक्सर उनके नाम की वजह से भारतीय (Tulsi Gabbard hindu connection) समझ लिया जाता है, लेकिन यह सच नहीं है। उनका भारत से कोई संबंध नहीं है। हालाँकि, उनकी माँ ने हिंदू धर्म अपनाने के बाद अपने बच्चों के हिंदू नाम रखे। पहली हिंदू अमेरिकी कांग्रेसवुमन तुलसी गबार्ड भी हिंदू के रूप में पहचान रखती हैं। अमेरिकी समोआ वंश की होने के बावजूद, तुलसी ने पद की शपथ लेते समय अपने हाथ में भगवद गीता पकड़ी थी।
प्रेसिडेंशियल डिबेट के लिए ट्रंप को किया था तैयार
जब डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई थी, तो तुलसी गबार्ड ने ही ट्रंप को तैयार किया था। इसकी वजह यह थी कि जब साल 2020 में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से तुलसी गबार्ड ने राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश की थी, उस समय कमला हैरिस भी दावेदारों की रेस में थीं। तुलसी गबार्ड और कमला हैरिस के बीच पार्टी में अंदरूनी बहस हुई थी, जिसमें तुलसी गबार्ड ने बाजी मार ली थी। तुलसी गबार्ड ने अपने जवाब से कमला हैरिस को चुप करा दिया था। यही वजह थी कि जब ट्रंप और कमला हैरिस के बीच बहस होनी थी, तो ट्रंप को तैयार करने वाले प्रमुख लोगों में तुलसी गबार्ड भी शामिल थीं।
डोनाल्ड ट्रंप ने तुलसी गबार्ड की जमकर की तारीफ
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘पूर्व सांसद लेफ्टिनेंट कर्नल तुलसी गबार्ड डीएनआई के रूप में काम करेंगी। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। उन्होंने हमारे देश और सभी अमेरिकियों की स्वतंत्रता के लिए दो दशकों से अधिक समय तक लड़ाई लड़ी है। वह हम सभी को गौरवान्वित करेंगी!’
Thank you, @realDonaldTrump, for the opportunity to serve as a member of your cabinet to defend the safety, security and freedom of the American people. I look forward to getting to work. pic.twitter.com/YHhhzY0lNp
— Tulsi Gabbard 🌺 (@TulsiGabbard) November 13, 2024
तुलसी गबार्ड ने डोनाल्ड ट्रंप को कहा- थैंक्स
तुलसी गबार्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘शुक्रिया… मुझे अमेरिकी लोगों की सुरक्षा और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए कैबिनेट के सदस्य के रूप में सेवा करने का अवसर दिया गया। मुझे अवसर देने के लिए डोनाल्ड ट्रम्प का धन्यवाद… मैं काम करने के लिए उत्सुक हूँ।’
और पढ़ें: X को लेकर द गार्जियन ने लिया बड़ा फैसला, कहा- टॉक्सिक हो गया है मस्क का प्लेटफॉर्म