रूस और यूक्रेन के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा। ऐसा लग रहा है कि दोनों जंग की दहलीज पर खड़े हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक और डरावनी चेतावनी दे डाली। बाइडेन ने अपने देश के लोगों को यूक्रेन छोड़ने के लिए कहा है। साथ ही साथ वर्ल्ड वॉर को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया।
NBC न्यूज से बात करते हुए बाइडेन ने कहा कि यूक्रेन और रूस की सेना के बीच कभी भी सीधी लड़ाई शुरू हो सकती है। बाइडेन ने कहा कि हम दुनिया की सबसे बड़ी सेनाओं में से एक के साथ तकरार की स्थिति में है। ये काफी अलग हालात है। जल्द चीजें और ज्यादा बिगड़ सकती हैं। अमेरिकी नागरिकों को जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ देना चाहिए। उन्हें वहां से बाहर निकलना चाहिए।
वहीं जब अमेरिकी राष्ट्रपति से यूक्रेन में सेना भेजने का सवाल किया गया, तो इस पर उन्होंने कहा कि वो किसी भी परिस्थिति में यूक्रेन में अमेरिकी सैनिक नहीं भेजेंगे। यहां तक कि रूसी आक्रमण में अमेरिकियों को बचाने के लिए भी नहीं। बाइडेन ने बड़ा बयान देते हुए आगे कहा कि जब अमेरिकी और रूसी एक दूसरे पर फायरिंग करेंगे तो ये एक विश्व युद्ध होगा।
गौरतलब है कि रूस ने यूक्रेन सीमा पर लाखों सैनिकों की तैनाती की हुई है, जिसके बाद से ही उसके अमेरिका के साथ संबंध काफी बिगड़ गए। इससे पहले बाइडेन रूस को खुली धमकी देते हुए ये भी कह चुके हैं कि अगर रूसी सेना बॉर्डर पार कर यूक्रेन में घुसी, तो इसे हमला माना जाएगा और इसके लिए रूस को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।
युद्ध के संभावित खतरे के बीच रूस ने तैयारी शुरू कर दी है। गुरुवार को बेलारूस की सेना के साथ रूस ने युद्धाभ्यास किया। ये बीते कुछ सालों में सबसे बड़ा संयुक्त सैन्य अभ्यास है, जिसमें टैंक के साथ लड़ाकू विमान और S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम और हजारों सैनिक हिस्सा ले रहे हैं। बेलारूस में ये अभ्यास 20 फरवरी तक चलेगा। इसमें 30 हजार से ज्यादा रूसी सैनिक भाग लेंगे।
वहीं, युद्ध के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए बीती रात अमेरिका ने यूक्रेन को हथियारों की दूसरी खेप भेजी। पहले भी अमेरिका यूक्रेन को 200 मिलियन डॉलर की सुरक्षा सहायता भेज चुका है। तनाव को देखते हुए अमेरिका के 8500 सैनिक हाई अलर्ट पर भी हैं।
इसके अलावा ब्रिटेन की तरफ से भी यूक्रेन को बड़ी संख्या में अत्याधुनिक एंटी टैंक मिसाइलें और एंग्लो-स्वीडिश एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलें सौंपी।