चालबाज चीन अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं लेता। चीन ऐसी कोई ना कोई हरकत करता ही रहता है, जिससे कि उससे पड़ोसी परेशानी में पड़ जाते है। चीन की चालबाजी का एक और मामला सामने आया है। दरअसल, चीन ने चालाकी दिखाते हुए चोरी चुपके इजरायल की एक कंपनियों से क्रूज मिसाइल ले रहा था। सोमवार को इस मामले में इजराइल की तीन कंपनियों और 10 संदिग्धों को दोषी पाया गया।
दरअसल, ये सभी आरोपी बिना किसी इजाजत के इजराइली क्रूज मिसाइलें चीन को दे रहे थे। इसकी जानकारी इजरायल के सरकारी वकील के आर्थिक विभाग ने दी। उन्होंने बताया है कि सुरक्षा अपराधों, हथियारों के मामले में अपराध और निर्यात को लेकर किए गए अपराध के सिलसिले में आरोप पत्र दाखिल कर रहे हैं।
जानकारी ये भी मिल रही है कि क्रूज मिसाइल बनाने वाली कंपनी सोलर स्काई के मालिक इफरैम मेनाशे भी उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने चीन की कंपनियों के साथ डील की। सरकारी वकील के मुताबिक संदिग्धों ने ना सिर्फ दर्जनों क्रूज मिसाइल को बनाया बल्कि इन्हें इजरायल की जमीन पर ही कई टेस्ट किए। साथ ही साथ इन मिसाइलों को गुप्त तरीके से चीन को निर्यात किया गयाय़ ऐसा करने पर इन्हें चीन से करोड़ों डॉलर मिले।